शेर सिंह ने सुनाया फरमान, घोड़े को भेजा क्वारेंटाइन में
घोड़े के साथ आये उसके चालक की जांच की गयी, जिसके बाद संदेह होने पर दोनों को होम क्वारेंटाइन किया गया है
डेस्क: कोरोना वायरस से संक्रमित होने के संदेह में जम्मू-कश्मीर में एक घोड़े को होम क्वारेंटाइन में भेजा गया. दरअसल उस घोड़े पर एक युवक कश्मीर से रजौरी सेक्टर आया था.
घोड़े के साथ आये उसके चालक की जांच की गयी, जिसके बाद संदेह होने पर दोनों को होम क्वारेंटाइन किया गया है. राजौरी के पुलिस उपायुक्त शेर सिंह ने घोड़े को चार सप्ताह के लिए होम क्वारेंटाइन में रखने का निर्देश दिया है.
बताया जा रहा है कि घोड़े को कोरोना वायरस का वाहक नहीं माना जाता है. इसके बावजूद एहतियात के तौर पर उसे क्वारेंटाइन में रखने का निर्देश दिया गया है. जिला प्रशासन कोई खतना नहीं मोल लेना चाहता है. हालांकि घोड़ा संक्रमित है कि नहीं, फिलहाल यह जांच का विषय है.
जानकारी के अनुसार उक्त युवक कश्मीर के मुगल रोड से जम्मू होते हुए राजौरी जिले के थानामंडी में अपने घर आया था. उस युवक को भी 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन में रहने को कहा गया है.