राष्ट्रीय

रेलवे ने रद्द की यह ट्रेनें, सफर पर जाने से पहले देखें रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट

डेस्क: बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए कई राज्यों ने पूर्ण लॉक डाउन की घोषणा कर दी है। जबकि कई राज्यों ने आंशिक लॉकडाउन ही लगाया है।

विभिन्न राज्यों में लॉक डाउन होने का असर रेलवे पर भी देखने को मिल रहा है। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए भारतीय रेलवे ने भी कई ट्रेनों को बंद कर दिया है।

भारतीय रेलवे द्वारा बंद किए गए ट्रेनों में शताब्दी, राजधानी व वंदे भारत शामिल है। रेलवे ने कुल 28 ट्रेनों को रद्द किया है।

भारतीय रेलवे द्वारा रद्द किए गए 28 ट्रेनों की सूची नीचे दी गई है।

1. ट्रेन संख्या 02002 – शताब्दी स्पेशल ( नई दिल्ली- कालका)
2. ट्रेन संख्या 02005 – शताब्दी स्पेशल (नई दिल्ली-कालका)
3. ट्रेन संख्या 02011 – शताब्दी स्पेशल (नई दिल्ली-कालका)
4. ट्रेन संख्या 02013 – शताब्दी स्पेशल (नई दिल्ली- अमृतसर)
5. ट्रेन संख्या 02017 – शताब्दी स्पेशल (नई दिल्ली- देहरादून)
6. ट्रेन संख्या 02029 – शताब्दी स्पेशल (नई दिल्ली- अमृतसर)
7. ट्रेन संख्या 02040 – शताब्दी स्पेशल ( नई दिल्ली- काठगोदाम)
8. शताब्दी स्पेशल (नई दिल्ली- चंडीगढ़)
9. जनशताब्दी स्पेशल (नई दिल्ली- देहरादून)
10. जनशताब्दी स्पेशल (नई दिल्ली- ऊना)
11. दुरंतो स्पेशल (नई दिल्ली- पुणे)
12. दुरंतो स्पेशल (नई दिल्ली- जम्मू)
13. कोटा देहरादून स्पेशल (नई दिल्ली- कोटा)
14. राजधानी स्पेशल (नई दिल्ली- चेन्नई)
15. राजधानी स्पेशल (नई दिल्ली- बिलासपुर)
16. NDLS SVDK EXP SPL (नई दिल्ली-कतरा)
17. DEE-BKN SPL (नई दिल्ली- बीकानेर)
18. श्री शक्ति स्पेशल (नई दिल्ली-कतरा)
19. सैनिक स्पेशल एक्सप्रेस (नई दिल्ली-जयपुर)
20. देहरादून फेस्टिवल स्पेशल (नई दिल्ली-देहरादून)
21. SIDDHABALI SPL (नई दिल्ली-कोटद्वार)
22. रेल मोटर स्पेशल (कालका – हरियाणा – शिमला)
23. फेस्टिवल स्पेशल (कालका – हरियाणा – शिमला)
24. हिमाचल एक्सप्रेस स्पेशल (नई दिल्ली-दौलतपुर)
25. YNRK-JAT EXP SPL (Yog N Rishikesh – Jammu)
26. हेमकुंत स्पेशल (ऋषिकेश-उत्तराखंड-कतरा)
27. SASN-FZR EXP SPL (मोहाली-पंजाब-फिरोजपुर)
28. वंदे भारत नई (दिल्ली-कतरा)

इसके अलावा पश्चिम रेलवे ने भी कई ट्रेनों को रद्द किया है। उनकी सूची भी नीचे दी गई है।

9 मई से रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

  • ट्रेन नंबर 09013/ 09014 बांद्रा-भुसावल स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन नंबर 09415 श्री मातावैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन

10 मई से ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • ट्रेन नंबर 09233 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन नंबर 09220 अहमदाबाद-चेन्नई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन नंबर 09424 गांधीनगर- तिरुनेलवेली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

11 मई से अगले आदेश तक रद्द रहने वाली ट्रेनें

  • ट्रेन नंबर 09234 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 09055 वलसाड-जोधपुर स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन नंबर 09332 इंदौर-कोचुवेली स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन नंबर 09416 श्री मातावैष्णो देवी कटरा- अहमदाबाद स्पेशल

12 मई से ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • ट्रेन नंबर 09219 चेन्‍नई सेंट्रल – अहमदाबाद सुपरफास्‍ट स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 02908 हापा-मडगांव सुपरफास्ट स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 09056 जोधपुर-वलसाड स्पेशल ट्रेन

13 मई से ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • ट्रेन नंबर 09043 बांद्रा- भगत की कोठी स्‍पेशल
  • ट्रेन नंबर 09423 तिरुनेलवेली- गांधीधाम फेस्टिवल स्‍पेशल
  • ट्रेन नंबर 09262 पोरबंदर – कोचुवेली स्‍पेशल

14 मई से ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • ट्रेन नंबर 02907 मडगांव- हापा सुपरफास्‍ट
  • ट्रेन नंबर 09044 भगत की कोठी – बांद्रा स्‍पेशल
  • ट्रेन नंबर 09331 कोचुवेली – इंदौर स्‍पेशल

16 मई से ये ट्रेन रहेगी कैंसिल
ट्रेन नंबर 09261 कोचुवेली – पोरबंदर स्‍पेशल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button