डेस्क: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को भूमि पूजन की तैयारियां जोर शोर से चल रही है. इस बीच देश की खुफिया एजेंसी रॉ ने एक रिपोर्ट दी है, जिसमें बताया गया है कि भूमि पूजन के दौरान पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने बड़े आतंकी हमले की साजिश रची है. खैर, चौकाने वाली बात यह है कि रिपोर्ट में बताया गया है कि हमले को अंजाम देते वक्त आतंकी क्रूरता की हद पार सकते हैं.
अफगानिस्तान में दी गई इन आतंकियों को ट्रेनिंग
वहीं, खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, आईएसआई ने आतंकियों को एक खास ट्रेनिंग दिलाई है. इसके लिए पाक अधिकृत कश्मीर स्थित आतंकवादी कैंपों में ट्रेनिंग नहीं दिलाई गई, बल्कि अफगानिस्तान के ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग दी गई है. यहां तब ट्रेनिंग दी जाती है, जब किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देना होता है.
देश में घुस चुका है आतंकियों का एक गुट
रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने आतंकी हमले के लिए आतंकवादियों का अलग-अलग गुट तैयार किया है. हर गुट में तीन से पांच आतंकवादी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, एक गुट भारत में प्रवेश भी कर चुका है व अन्य गुट जल्द ही भारत में प्रवेश कर सकते हैं.
हमारे धार्मिक भावनाओं पर चोट करना चाहता है पाक
आईएसआई ने इन आतंकवादियों को साफ तौर पर निर्देश दिए हैं कि उन्हें कैसे भी कहीं भी हमला करना है. रिपोर्ट के मुताबिक, आईएसआई का मकसद एक तीर से कई निशाने साधना है. वह भारत के बड़े राजनेता सहित धार्मिक भावनाओं पर भी चोट करना चाह रहे हैं.
ट्रेनिंग के दौरान इन आतंकियों ने पार की क्रुरता की पराकाष्ठा
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के पूर्व डीसीपी एलएन राव के मुताबिक अफगानिस्तान में आतंकियों को आतंक की जो खास ट्रेनिंग दिलाई जाती है, उसमें क्रूरता की तमाम पराकाष्ठा को पार कराया जाता है. साथ ही इसका मकसद अपने काम को किसी भी कीमत पर अंजाम देना होता है. यहां तक कि ये आतंकी अपने मकसद को साधने के लिए खुद को आत्मघाती बना लेते हैं.