जानिए कब लेंगी ममता बनर्जी मुख्यमंत्री पद की शपथ
डेस्क: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अपने नाम जीत दर्ज करवाने के बाद तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी तीसरी बार बंगाल की मुख्यमंत्री बनेंगी।
हालांकि राज्य में उनके पार्टी के बहुमत से जीतने के बाद भी ममता बनर्जी खुद नंदीग्राम सीट से शुभेंदु अधिकारी से 1957 वोटों से हार गई है। लेकिन यह हार उन्हें तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने से नहीं रोक सकी।
आपको बता दें कि इस विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को 213 सीटों में जीत मिली जबकि भाजपा केवल 77 सीटों पर ही जीत पाई। चुनाव के परिणाम आने के बाद कालीघाट स्थित अपने घर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था।
इस कॉन्फ्रेंस के दौरान ममता बनर्जी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि कोरोना संक्रमण ध्यान में रखते हुए वे जीत की खुशी में कोई विजय जुलूस ना निकाले।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि शपथ ग्रहण के दिन की घोषणा बाद में करेंगे और कोरोना को ध्यान में रखते हुए बहुत ही छोटे स्तर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा।
3 मई को शाम के 5:00 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तृणमूल कांग्रेस नेता पार्थ चटर्जी ने यह घोषणा किया कि ममता बनर्जी 5 मई को शपथ ग्रहण करेंगी।
Mamata Banerjee to take oath as Chief Minister on 5th May: West Bengal Minister and senior TMC leader Partha Chatterjee pic.twitter.com/KzWVXzbu0d
— ANI (@ANI) May 3, 2021