बिहार

बिहार चुनाव 2020 : जानिये आपके जिले में कब होगा मतदान

डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मतदान करने और मतगणना के तारीखों की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी है. इसकी घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में कराये जायेंगे. इस दौरान उन्होंने पूरी सूची जारी की कि कब कहां किस चरण में मतदान होगा.

आइये जानते हैं विस्तार से

पहले चरण में 16 जिलों में मतदान होंगे, इन 16 जिलों में 71 विधानसभा क्षेत्र में है, जहां के मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे. पहले फेज का मतदान 28 अक्टूबर को होगा.
दूसरे चरण में 17 जिलों में मतदान होगा. यहां 94 विधानसभा क्षेत्र हैं, जहां वोट डाले जायेंगे. दूसरे का मतदान 3 नवंबर को होगा.
तीसरे चरण में 15 जिलों में वोट डाले जायेंगे. इन 15 जिलों में कुल 78 विधानसभा क्षेत्र हैं. तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा.
मतगणना 10 नवंबर को होगा.

कब कहां होगा मतदान

पहला चरण : 71 सीट (28 अक्टूबर) :

भागलपुर
बांका
मुंगेर
लखीसराय
शेखपुरा
जमुई
खगड़िया
बेगूसराय
पूर्णिया
अररिया
किशनगंज
कटिहार

दूसरा चरण 94 सीट (3 नवंबर)

उत्तर बिहार के जिले
मुजफ्फरपुर
सीतामढी
शिवहर
पश्चिमी चंपाण
पूर्वी चंपारण
वैशाली
दरभंगा
मधुबनी
समस्तीपुर
सहरसा
सुपौल
मधेपुरा

तीसरा चरण 78 सीट (7 नवंबर)

पटना
बक्सर
सारण
भोजपुर
नालंदा
गोपालगंज
सिवान
बोधगया
जहानाबाद
अरवल
नवादा
औरंगाबाद
कैमूर
रोहतास

admin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button