यहां फिर lockdown : 7 बजे तक मिलेगी जरूरी चीजें, लेकिन शराब 8 बजे तक
डेस्क: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पंजाब सरकार ने फिर से लॉकडाउन की घोषणा की है. यह एक प्रकार से वीकेंड लॉकडाउन होगा. पंजाब सरकार की ओर से शनिवार से वीकेंड और छुट्टी वाले दिन पूरी तरह लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. इसका मतलब इस दिन कोई घर से बाहर नहीं निकलेगा. इमरजेंसी कार्य को छोड़ कर.
वहीं पंजाब सरकार की गाइडलाइंस में कहा गया है कि आवश्यक वस्तुओं की दुकानें पूरे सप्ताह शाम 7 बजे तक ही खुली रहेंगी. जबकि राज्य में शराब की दुकानें पूरे सप्ताह रात आठ बजे तक खुली रहेंगी.
इस लॉकडाउन के दौरान पंजाब का बॉर्डर सील रहेगा. पंजाब की राजधानी और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में भी अंतरराज्यीय बस सेवा बंद रहेगी.
दूसरे राज्यों से आनेवाले लोगों को घर में 14 दिन तक क्वारेंटाइन रहना पड़ेगा. पंजाब सरकार की ओर से जो जानकारी दी गयी है, उसमें बताया गया है कि पिछले कुछ दिनों में जो कोविड-19 के मामलों में उझाल आया है, उसका प्रमुख कारण दूसरे राज्यों से आये लोग हैं. मतलब कोविड-19 के अधिक मरीज ट्रैवल हिस्ट्री वाले हैं.
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का मानना है कि दिल्ली में बढ़ते मामलों का असर पंजाब में भी होगा, क्योंकि दिल्ली से रोजाना करीब 500 से 800 गाड़ियां पंजाब में आती हैं.
आपको बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को अपने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में मंथन के बाद कई अहम फैसले लिये गये. इसके बाद नये लॉकडाउन की घोषणा हुई, जिसमें नयी गाइडलाइंस जारी की गयी.
क्या है नयी गाइडलाइंस में
- आवश्यक वस्तुओं की दुकानें पूरे सप्ताह शाम 7 बजे तक ही खुली रहेंगी.
- राज्य में शराब की दुकानें रात आठ बजे तक खुली रहेंगी.
- रविवार को आवश्यक वस्तुओं या सेवा से जुड़ी दुकानों को छोड़ कर सभी दुकानें बंद रहेंगी.
- शादी या विशेष कार्यक्रम के लिए ई-पास जारी होगा, इसमें सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो पायेंगे.
- इंटर स्टेट ट्रांसपोर्ट के लिए ई-पास लेना अनिवार्य होगा. यह सिर्फ जरूरी सेवाओं के लिए दिया जायेगा.