राष्ट्रीय

नीरज चोपड़ा के नाम पर रखा जायेगा आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट के स्टेडियम का नाम, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे उद्घाटन

 

डेस्क: टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतकर नीरज चोपड़ा ने देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रौशन कर दिया। इसके बाद लगातार अलग-अलग राज्य की सरकारें उनके लिए इनाम घोषित कर रही है। साथ ही प्रधानमंत्री तक सभी पदक वीरों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन कर रहे हैं।

बीते दिनों ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लखनऊ के एक स्टेडियम में सम्मान समारोह का आयोजन किया था। जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को सम्मानित किया। खैर यह तो आम बात है लेकिन अब नीरज चोपड़ा के सम्मान में उनके नाम पर स्टेडियम का नाम भी रखा जाने वाला है।

नीरज चोपड़ा आर्मी स्पोर्ट्स स्टेडियम

बता दें कि पुणे में आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट परिसर में एक स्टेडियम है जिसका नाम अब टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा के नाम पर रखा जाएगा। इस स्टेडियम का नाम आर्मी स्पोर्ट्स स्टेडियम से बदलकर “नीरज चोपड़ा आर्मी स्पोर्ट्स स्टेडियम” जाने का फैसला लिया गया है।

defence-minister-rajnath-singh

23 अगस्त के दिन अधिकारिक तौर पर “नीरज चोपड़ा आर्मी स्पोर्ट्स स्टेडियम” का नामकरण समारोह किया जाएगा। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी के साथ सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवाणे और लेफ्टिनेंट गवर्नर जेएस नैन भी वहां उपस्थित होंगे।

बता दें कि इससे पहले राजनाथ सिंह टोक्यो ओलंपिक 2020 में पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को संबोधित करेंगे। साथ ही वह सैनिकों को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा राजनाथ सिंह नए उभर रहे खिलाड़ियों से भी बातचीत करेंगे। बता दें कि नीरज चोपड़ा भारतीय सेना में सूबेदार के रूप में कार्यरत हैं। एक कारण यह भी है कि पुणे के आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट के परिसर में स्थित स्टेडियम का नाम नीरज चोपड़ा के नाम पर रखा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button