नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में लहराया तिरंगा, रिकॉर्ड ब्रेकिंग थ्रो से जीता गोल्ड

डेस्क: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने शनिवार रात दोहा डायमंड लीग खिताब जीतकर फिर एक बार विश्व के सामने अपना वर्चस्व स्थापित किया। ओलंपिक चैंपियन नीरज ने 88.67 मी. का सर्वश्रेष्ठ थ्रो दर्ज किया जो एक रिकॉर्ड थ्रो रही।
बता दे कि नीरज का रिकॉर्ड ब्रेकिंग थ्रो उनका पहला थ्रो था। अपने इसी थ्रो के साथ उन्होंने विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स और टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता जैकब वाल्डेज्च को हराकर एकबार फिर गोल्ड जीत लिया।
दोहा डायमंड लीग में प्रतियोगिता की शुरुआत ग्रेनाडा के पीटर्स ने 85.88 मी. के थ्रो के साथ की थी, जिसके बाद नीरज चोपड़ा ने अपना वर्ल्ड लीड थ्रो फेंका। अपने दूसरे प्रयास में, चेक वाल्डेज्च नीरज के थ्रो के सबसे करीब आ गए थे, वह नीरज से केवल 0.04 मीटर से चूक गए।
हर बार खुदको बेहतर करने की कोशिश
नीरज चोपड़ा ने अपना लक्ष्य 90 मीटर का रखा था लेकिन उनका रिकॉर्ड ब्रेकिंग थ्रो मात्र 88. 67 मी. था, जिससे वह नाखुश थे। हालांकि अपने इसी थ्रो की बदौलत इस लीग में उन्होंने गोल्ड को अपने नाम कर लिया।
नीरज चोपड़ा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “मुझे लगता है कि मिड-सीजन में लगी चोट एक कारण हो सकती है कि मैं 90 मीटर के लक्ष्य को पार नहीं कर पाया।” उनके अनुसार वह हर मैच में अपने पिछले थ्रो की तुलना में बेहतर थ्रो करने का प्रयास करते हैं। इसके लिए वह कड़ी मेहनत भी करते हैं ताकि खुद को पहले के मुकाबले और बेहतर बना सकें।