पीएम का वादा पूरा : आज भारत लाया जायेगा भगोड़ा विजय माल्या
पीएम मोदी ने जनता से वादा किया था कि वे जल्द विजय माल्या को पकड़ कर ब्रिटेन से भारत लायेंगे
डेस्क: शरा’ब करोबारी और ग्लैमर की दुनिया पर राज करनेवाला विजय माल्या के प्रत्यार्पण की सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब उसे किसी भी वक्त भारत लाया जा सकता है. सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार अगर सबकुछ ठीक रहा तो गुरुवार रात तक उसे ब्रिटेन से भारत लाजा जा सकता है. उसे सीधे मुंबई लाया जायेगा, क्योंकि उसके खिलाफ मुंबई में मामला दर्ज है.
यहाँ इस न्यूज़ का अपडेट पड़ें
विजय माल्या के प्रत्यर्पण में पेंच, भारत लाने की जिद पर अड़े अधिकारी
उसे सीबीआइ की टीम और इडी की टीम अपने साथ लायेगी. दोनों ही जांच एजेंसियां उन्हें अपनी हिरासत में लेकर अगले कुछ दिनों तक लंबी पूछताछ करनेवाली हैं. हालांकि मुंबई पहुंचने पर सबसे पहले उसकी स्वास्थ्य जांच होगी.
आपको बता दें कि विजय माल्या का प्रत्यार्पण मोदी सरकार के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. इसका फायदा सीधे-सीधे चुनावों में भाजपा को मिल सकता है. लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से वादा किया था कि वे जल्द विजय माल्या को पकड़ कर ब्रिटेन से भारत लायेंगे.
सूचना के अनुसार, गुरुवार रात मुंबई पहुंचने के बाद सारी स्वास्थ्य जांच होने के बाद माल्या को सीधे सीबीआइ दफ्तर ले जाया जायेगा, जहां कुछ घंटों तक उससे पूछताछ हो सकती है. वहीं सूचना है कि शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया जायेगा. वहीं अगर गुरुवार दोपहर तक वह भारत पहुंच जाता है तो उसे सीधे अदालत में ले जाया जायेगा. अदालत से दोनों जांच एजेंसियां उसकी हिरासत की मांग करेगी.
यह भी पढ़ें
I’S’I’S के मैगजीन में साद को शाबासी और पुलिस को ध’मकी, पूरा पढ़ें
ट्रंप की बेटी ने किया आंदोलनकारियों का समर्थन, लोगों ने कहा- ‘बाप को समझाओ’
मोदीजी के ‘एयरफोर्स वन’ तैयार, तस्वीर हुई लीक, जानिये फीचर
ज्ञात हो कि विजय माल्या लंबे समय से फरार है. वह ब्रिटेन में जाकर छुपा था. मोदी सरकार ने उसकी संपत्तियों को जब्त करने के साथ उसके खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. उसके प्रत्यार्पण की कोशिश लगातार जारी थी, जिसमें अंतत: सफलता मिली. अगस्त 2018 में ब्रिटेन की अदालत ने माल्या के प्रत्यार्पण के पहले भारत से पूछा कि जिस जेल में माल्या को रखेंगे उसकी स्थिति क्या है. उसका पूरा ब्यौरा भारत से मांगा गया.
मुंबई के आर्थर रोड जेल की एक सेल का पूरा वीडियो बना कर ब्रिटेन की कोर्ट को भारतीय जांच एजेंसिंयों ने सौंपा था. इसके बाद उसके प्रत्यार्पण की अनुमति मिली. माल्या आर्थर रोड जेल में ही रखा जायेगा. इसी जेल में मुंबई हमले के आरोपी अजमल कसाब को रखा गया था. यहां अबु सलेम भी बंद था.
आपको बता दें कि विजय माल्या पर देश के बैंकों से नौ हजार करोड़ रुपये कर्ज लेकर नहीं लौटाने का आरोप है. रुपये लौटाने के लिए दबाव बनने पर वह मार्च 2016 में भारत छोड़ कर ब्रिटेन भाग गया था, जिसके बाद से वहीं रह रहा था.
Good news