पीएम मोदी ने बाइडेन की पत्नी को गिफ्ट किया हीरा, कीमत जानकार उड़ जाएंगे होश!
डेस्क: पीएम मोदी अपने अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे के दौरान काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनके सुर्खियों में आने की एक वजह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन की पत्नी जिल बाइडेन को दिया गया उनका गिफ्ट भी है। दरअसल, पीएम मोदी ने जिल को एक ग्रीन डायमंड गिफ्ट किया है।
7.5 कैरेट के इस ग्रीन डायमंड की ख़ास बात यह है कि इसे कृत्रिम रूप से लैब में बनाया गया है और यह भारत में निर्मित है। इस ग्रीन डायमंड को सूरत की एक ग्रीन लैब डायमंड नामक फैक्ट्री में केमिकल द्वारा बनाया गया है।
पीएम मोदी के करीबी हैं मुकेश पटेल!
सूरत की जिस फैक्ट्री में इस डायमंड को तैयार किया गया है उस फैक्ट्री के मालिक मुकेश पटेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफी करीबी माने जाते हैं। जिल बाइडेन को यह हीरा गिफ्ट में देने के बाद से ही प्रधानमंत्री के साथ मुकेश पटेल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
ग्रीन डायमंड की कीमत!
लैब में केमिकल और एडवांस टेक्नोलॉजी की मदद से तैयार किए गए हीरे और माइनिंग करके निकाले गए हीरे में फर्क बता पाना लगभग नामुमकिन है। लैब में निर्मित हीरा भी हूबहू माइनिंग डायमंड की तरह ही होता है। इस हीरे की एक और खास बात यह है किसका पर्यावरण पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है। हालांकि, इस हीरे की कीमत सामने नहीं आई है।
देश के लिए गर्व की बात
ग्रीन लाइफ डायमंड कंपनी के मालिक मुकेश पटेल का कहना है कि उनकी कंपनी में बनाया गया हीरा अमेरिका के राष्ट्रपति की पत्नी को गिफ्ट किया जाना उनके लिए काफी गर्व की बात है। साथ ही यह पूरे देश के लिए भी गर्व की बात है क्योंकि इस हीरे को आजादी के 75 वर्ष को सेलिब्रेट करने के लिए बनाया गया था।