पीएम मोदी की असम यात्रा: ₹14,000 करोड़ की परियोजनाओं का किया शुभारंभ
डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को अपने असम दौरे के दौरान करीब 14,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास कर राष्ट्र को समर्पित किया।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने एम्स गुवाहाटी पहुंचकर इसके नवनिर्मित परिसर का निरीक्षण किया। बाद में एक सार्वजनिक समारोह में उन्होंने एम्स गुवाहाटी और तीन अन्य मेडिकल कॉलेजों को राष्ट्र को समर्पित किया।
असम एडवांस्ड हेल्थ केयर इनोवेशन इंस्टीट्यूट (AAHII) की आधारशिला रखकर पीएम ने लाभार्थियों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) कार्ड वितरित कर ‘आपके द्वार आयुष्मान’ अभियान शुरू किया।
It was Hon'ble PM Shri @narendramodi ji's vision to have a medical college in every district.
Taking that mission forward, we are grateful to him for dedicating 3 new medical colleges in Kokrajhar, Nagaon and Nalbari, built at a cost of ₹ 1,800 cr. (1/2)#ModijiCelebratesBihu pic.twitter.com/WifzxH9oiU
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) April 14, 2023
इन परियोजनाओं को करेंगे राष्ट्र को समर्पित
शाम 5 बजे, प्रधानमंत्री एक सार्वजनिक समारोह की अध्यक्षता करने के लिए गुवाहाटी के सुरसजाई स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां वह 10,000 से अधिक बिहू नर्तकियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग बिहू कार्यक्रम देखेंगे।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नामरूप में 500 टीपीडी मेन्थॉल संयंत्र की स्थापना सहित विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे जिनमे पलाशबाड़ी और सुआलकुची को जोड़ने वाली ब्रह्मपुत्र नदी पर पुल की आधारशिला रखना, रंग घर, शिवसागर के सौंदर्यीकरण के लिए शिलान्यास, और पांच रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करना शामिल है।