कोलकाता. कोरोना महामारी की भीषण परिस्थिति में जब देश में बड़े आयोजन करने से लोग कतरा रहे हैं, ऐसे में श्रद्धालुओं की भीड़ के लिए दुनियाभर में मशहूर गंगासागर मेले का आयोजन सफलतापूर्वक करवा पाना बड़ी चुनौती है.
मोक्ष की प्राप्ति के लिए हर साल मकर संक्रांति पर लाखों लोग गंगासागर में पुण्य स्नान के लिए आते हैं. हालांकि इस वर्ष कोरोना का असर इस मेले पर पूरा देखने को मिल रहा है. श्रद्धालुओं की संख्या तो कम है ही.
साथ में प्रशासन ने कोरोना से बचाव के उपायों में भी कोई कमी नहीं छोड़ी है. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सेनिटाइज़ेशन की पूरी व्यवस्था की गयी है.
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुंभ के समान लगने वाले भव्य मेला का सुरक्षित व सफल आयोजन करने का लक्ष्य रखा है. कपिलमुनि आश्रम में पूजा अर्चना कोविड से बचाव को ध्यान में रख कर किया जा रहा है.
मंदिर के प्रमुख महाराज ज्ञान दास ने सुंदर व्यवस्था के लिए राज्य की मुख्यमंत्री की तारीफ की.
आपको बता दें कि गंगासागर मेला सदियों से श्रद्धालुओं की आस्था का विषय रहा है.