दिल्ली से कश्मीर तक कांपी धरती, जानिए भूकंप आने पर सबसे पहले क्या करें?
डेस्क: 13 जून की दोपहर 1:33 बजे भारत, पाकिस्तान और चीन सहित कई अन्य जगहों पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। बता दें कि भारत में जम्मू कश्मीर, चंडीगढ़ समेत दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में भूकंप के झटकों को महसूस किया गया। इसकी तीव्रता 5.4 मापी गई है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस भूकंप का केंद्र जम्मू कश्मीर के डोडा में था, जिसकी गहराई जमीन के भीतर करीब 6 किलोमीटर थी। ज्ञात हो कि इससे पहले भी मार्च में भारत के कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता 6.6 थी। उस समय भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदुकुश क्षेत्र था।
अक्सर भूकंप के दौरान लोग कुछ न कुछ ऐसी गलती कर देते हैं जिस वजह से उनकी जान पर बन आती है। ऐसे में लोगों को यह जानना जरूरी है कि यदि अचानक भूकंप आ जाए तो उन्हें क्या करना चाहिए।
Earthquake of Magnitude:5.4, Occurred on 13-06-2023, 13:33:42 IST, Lat: 33.15 & Long: 75.82, Depth: 6 Km ,Location: Doda, Jammu and Kashmir, India for more information Download the BhooKamp App https://t.co/OyJTMLYeSm@ndmaindia @Dr_Mishra1966 @Indiametdept @KirenRijiju pic.twitter.com/6Ezq3dbyNE
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) June 13, 2023
भूकंप आने पर क्या करें?
- अगर आप अचानक भूकंप के झटके महसूस करते हैं तो ऐसे में घबराए नहीं बल्कि एकदम शांत रहें।
- सबसे पहले किसी टेबल के नीचे जाकर छुप जाएं और अपने हाथ से सिर को ढक कर रखें।
- जब तक भूकंप के झटके समाप्त नहीं होते हैं, तब तक टेबल को पकड़े रहें।
- झटकों के समाप्त होते ही फौरन बाहर निकले और किसी सुरक्षित स्थान पर जाएं।
- अगर आप बहुमंजिला इमारत में रहते हैं, तो इमारत से बाहर निकलते समय लिफ्ट का इस्तेमाल ना करें।
- ध्यान रहे कि इमारतों, पेड़ों, दीवारों और खंभों से आपको दूरी बनाकर रखनी है।
- अगर आप भूकंप के दौरान गाड़ी में बैठे हैं इसके रुकने तक गाड़ी के अंदर ही रहें।
मलबे में दब जाने पर क्या करें?
- पृथ्वी के टेक्टोनिक प्लेट में हलचल के कारण भूकंप का आना आम बात है। अगर आप भूकंप की चपेट में आ गए हैं तो आपको किसी क्षतिग्रस्त अथवा पुरानी इमारत में जाने से बचना चाहिए।
- अगर भूकंप के कारण आप किसी मलबे में फंस गए हो तो गलती से भी माचिस ना जलाएं।
- मलबे में फंसे होने के दौरान अपने मुंह को कपड़े से ढक कर रखें।
- दीवार या नल पर खटखटाएं ताकि कोई आपको धुंध सके।
- अपने आसपास के वस्तुओं का उपयोग कर जोर-जोर से आवाज करें और सिटी बजाएं ताकि आपकी आवाज कोई सुन सके।
- अगर कोई साधन नहीं है तभी चिल्लाए अन्यथा चिल्लाने से बचें।