देश-विदेश में योगी की मांग! फ्रांस वाले बोल रहे- योगी को यहां भेजो, जानिए वजह

डेस्क: उत्तर प्रदेश में योगी मॉडल के लागू होने के बाद देशभर में जहां कहीं भी भाजपा की सरकार है वहां के मुख्यमंत्री योगी मॉडल को अपनाने की कोशिश कर रहे हैं। केवल देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में इस मॉडल की मांग बढ़ गई है। दरअसल जिस प्रकार उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी के राज में हिंसा भड़कने नहीं दिया जाता है, इस पर योगी जी की खूब तारीफें हो रही है और फ्रांस में पिछले 4 दिनों से चल रही हिंसा को रोकने के लिए योगी जी को फ्रांस बुलाया जा रहा है।
दरअसल फ्रांस के एक प्रोफेसर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “भारत को योगी आदित्यनाथ को फ्रांस भेज देना चाहिए। वह जरूर फ्रांस में भड़क रही हिंसा को 24 घंटे के अंदर शांत कर देंगे।” साथ ही उन्होंने फ्रांस में रहने वाले लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। बता दें कि फ्रांस में पिछले 4 दिनों से हिंसा भड़की हुई है। अशांति और दंगे फ्रांस की गलियों में जैसे आम बात हो गई है।
अब तक हो चुके हैं दूसरे पुलिसकर्मी घायल
दरअसल बीते मंगलवार को पेरिस में पुलिस की गोलाबारी में एक युवक को गोली लग गई थी जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई थी। इसके बाद से ही फ्रांस में हिंसा भड़क उठी। हिंसा करने वाले पुलिस को भी नहीं छोड़ रहे हैं। अब तक 200 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो चुके हैं। इस घटना ने पूरे के पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।
17 वर्षीय युवक को गोली मारने पर शुरू हुई हिंसा
बीते मंगलवार को पेरिस के शहर नैनटेरे में एक युवक ने यातायात के नियमों का उल्लंघन किया जिसके बाद पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रुका। उसे रोकने के लिए पुलिस ने गोली चला दी कान्हा की वह बोली उस युवक को जाकर लग गई और 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई। इसके बाद से लोगों में काफी आक्रोश भर गया और पुलिस के खिलाफ लोगों के एक दल ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें:
इस्लाम के हित के लिए बनाई गई है फिल्म ’72 हूरें’ : निर्देशक अशोक पंडित
बालासोर ट्रेन हादसे पर CRS की रिपोर्ट जारी, पता चल गया कहां हुई गलती
धारा 370 और राम मंदिर के बाद इस बार 5 अगस्त को क्या होगा खास?