योगी ने दी मजदूरों को खुशखबरी, अपने राज्य में ही देंगे रोजगार
दूसरे राज्यों में फंसे राज्य के श्रमिकों को लाने की व्यवस्था कर रहे हैं
डेस्क: कोरोना के संकटकाल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों के लिए मसीहा बन कर उभरे हैं. वह लगातार दूसरे राज्यों में फंसे राज्य के श्रमिकों को लाने की व्यवस्था कर रहे हैं.
इसी बीच उन्होंने एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है दूसरे राज्यों से लौटे 15 लाख मजदूरों को रोजगार देंगे. इसके लिए सरकार तैयारी कर रही है. वह उन सभी श्रमिकों को रोजगार देंगे जो दूसरे राज्यों में काम करते थे और लॉकडाउन में लौटना पड़ा. इसके लिए योगी सरकार ने एक समिति भी बनायी है.
मुख्यमंत्री ने पंचायत विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह को निर्देश दिया कि मनरेगा और गांवों के विकास कार्यों को आगे बढ़ायें. तालाब, चेक डैम बनाना शुरू करें. इन कार्यों में बाहर से आये मजदूरों को लगायें.
ज्ञात हो कि सामाजिक दूरी बनाते हुए 10 हजार के करीब मजदूर पूर्वांचल, गोरखपुर लिंक और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण में लगे हैं.