रोजगार

आज से मोदी सरकार ने शुरू की ये योजना, घर बैठे हजारों की कमाई कर पाएंगे प्रवासी मजदूर

डेस्क: देश में कोरोना महा’मारी की मार झेल रहे प्रवासी मजदूरों को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गरीब कल्याण रोजगार योजना लॉन्च कर एक बड़ा तोहफा दिया है।

पीएम मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस योजना को लॉन्च किया है। अब इस योजना के तहत प्रवासी मजदूरों को अपने घर के ही पास काम काम मिल सकेगा।

Garib kalyan yojana

बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड और ओडिशा के कुल 116 जिलों के 25,000 से अधिक प्रवासी मजूदरों को इस अभियान के लिए चुना गया है, जिसमें 27 आकांक्षी जिले शामिल हैं। इन जिलों के ऐसे करीब दो तिहाई प्रवासी मजदूरों को शामिल हो सकते हैं।

घर बैठे इन वेबसाइट्स के जरिये हजारों कमाएं

छह राज्यों के 116 जिलों के गांव कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए साझा सेवा केंद्रों और कृषि विज्ञान केंद्रों के जरिए इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

बैंक मित्र बनकर सैलरी के साथ कमाएं हजारों का कमीशन

यह अभियान 125 दिनों का है जिसमें प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने और देश के ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचा खड़ा करने के लिए 25 अलग तरह के कार्यों पर ध्यान केंद्रित किया गया है. इस योजना का समन्वय 12 अलग-अलग मंत्रालय करेंगे।

Majdur

इन 25 कामों पर रहेगा ध्यान

  • सामुदायिक स्वच्छता परिसर
  • ग्राम पंचायत भवन
  • फाइनेंस कमिशन फंड के तहत किए जाने वाले काम
  • राष्ट्रीय राजमार्ग के काम
  • जल संरक्षण एवं जल संचयन के काम
  • कुओं का निर्माण
  • पैधारोपण के काम
  • बागवानी के काम
  • आंगनवाड़ी केंद्र के काम
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के काम
  • ग्रामीण सड़क एवं सीमा सड़क के काम
  • भारतीय रेल के तहत आने वाले काम
  • श्यामा प्रसाद मुखर्जी अरबन मिशन
  • भारत नेट के तहत फाइबर ऑप्टिकल केबल बिछाने का काम
  • पीएम कुसुम योजना के काम
  • जल जीवन मिशन के तहत कराए जाने वाले काम
  • प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा प्रोजेक्ट
  • कृषि विज्ञान केंद्र के तह जीवनयापन की ट्रेनिंग
  • जिला खनिज निधि के तहत आने वाले काम
  • सॉलिड एवं लिक्विड वेस्ट मैनेजमैंट के काम
  • फार्म पोंड योजना के काम
  • पशु शेड बनाने का काम
  • भेड़/बकरी के लिए शेड बनवाने का काम
  • मुर्गी पालन के लिए शेड निर्माण
  • केंचुआ खाद यूनिट तैयार कराना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button