फ्रांस से राफेल लेकर आए मैनपुरी के दीपक ने किया देश का नाम रोशन
डेस्क: राफेल फ्रांस से भारत आ गया और इस विमान को लेकर आने वालों में उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के स्क्वाड्रन लीडर दीपक चौहान भी शामिल है. अंबाला पहुंचने पर टीवी पर दीपक को देख उनके परिजन का सीना गर्व से मानों और चौड़ा हो गया. वहीं, लोग दीपक के परिवार वालों को बधाई देते रहे. पिता ने कहा कि राफेल उड़ाकर देश के साथ ही मैनपुरी का नाम भी उनके बेटे ने रोशन कर दिया है.
गर्व से पिता सीना हुआ चौड़ा
मैनपुरी के मोहल्ला देवपुरा निवासी पूर्व सैनिक दुखहरण सिंह के सबसे छोटे बेटे स्कवाड्रन लीडर दीपक चौहान एनडीए परीक्षा पास कर वायुसेना में शामिल हुए थे. दीपक चौहान राफेल विमान को लाने वालों में शामिल थे. वे बुधवार को राफेल लेकर फ्रांस से अंबाला पहुंचे, जिन्हें टीवी पर देख उनके पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो गया.
जानिये : 1389 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार के बावजूद राफेल को आने में दो दिन क्यों लगे
ऐसे किया परिजनों ने खुशी का इजहार
वहीं, अपनी ट्रेनिंग के दौरान दीपक ने मिग-21 को आकाश में उड़ाया था. बता दें कि दीपक साल 2012 में स्क्वाड्रन लीडर बने.
बुधवार को फ्रांस से राफेल लेकर अंबाला पहुंचे तो जिले के लोगों को जानकारी मिली कि राफेल लाने वालों में उनका लाल दीपक चौहान भी शामिल है. दीपक के राफेल लाने से जिले के लोगों में खुशी की लहर है तो वहीं, परिवार के लोगों ने भी टीवी पर बेटे को देख अपनी खुशी का इजहार किया.
दीपक ने किया मौनपुरी का नाम रोशन
वहीं, दीपक चौहान के बड़े भाई दिलीप चौहान की पत्नी रचना चौहान ने बताया कि जब से राफेल के भारत आने की प्रक्रिया शुरू हुई, तभी से पूरा परिवार लगातार टीवी पर निगाह रखे हुए था. इसी दौरान दीपक लगभग सभी चैनलों पर नजर आए. उनकी इस उपलब्धि पर पूरा परिवार गौरवांवित महसूस कर रहा है.
इधर, दीपक के पिता ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व हो रहा है, क्योंकि राफेल के भारतीय बेड़े में शामिल होने से देश के दुश्मन ऐसे ही परेशान हैं और इस विमान को भारत लाने में उनकी बेटे की भूमिका ने उनका सीना चौड़ा कर दिया है.