केवल स्टेरॉयड नहीं, यह है ब्लैक फंगस के फैलने का सबसे बड़ा कारण, आप भी रहें सावधान
डेस्क: भारत में कोरोना के तबाही मचाने के बाद ब्लैक फंगस ने भी तबाही मचाना शुरू कर दिया है। अभी तक यह पता नहीं लग पाया है इस फंगस के फैलने का मुख्य वजह क्या है।
पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि जिन कोरोना मरीजों को अधिक मात्रा में स्टेरॉयड दिया गया, वही ब्लैक फंगस के शिकार हो रहे हैं। लेकिन बाद में यह कहा गया कि सिर्फ ज्यादा स्टेरॉइड लेने से ही किसी को ब्लैक फंगस नहीं होता है।
विशेषज्ञों की मानें तो यदि साफ-सफाई पर ध्यान ना दिया जाए तो ब्लैक फंगस फैल सकता है। अतः ब्लैक फंगस को रोकने के लिए साफ सफाई का क्षेत्र ध्यान रखने का सुझाव दिया गया है
इसी के साथ उनका दावा है कि देश में बढ़ते ऑक्सीजन की मांगों के कारण जल्दबाजी में ऑक्सीजन की सप्लाई करने के लिए सिलेंडरों को सही से डिसइनफेक्ट नहीं किया जा रहा था। यह भी एक वजह हो सकता है ब्लैक फंगस के फैलने का।
आपको बता दें कि बढ़ रहे ब्लैक फंगस के मामलों को देखते हुए कई राज्यों ने इसे एक महामारी घोषित कर दिया है। किस प्रकार इससे सुरक्षित रहा जाए, इसके लिए भी कई निर्देश जारी किए जा रहे हैं।
एक फार्मा कंपनी का दावा है कि उन्होंने ब्लैक फंगस की दवा बना ली है। एमएसएन लैबोरेट्रीज ने ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज के लिए एक एंटीफंगल ड्रग बनाया है। इस ड्रग पी का नाम ‘पॉसाकोनाजोल’ रखा गया है।
Read also : देश में कोरोना की तीसरी लहर, बच्चे हो रहे हैं शिकार, इन राज्यों में दिखी असर
यह दवा 100 एमजी के टेबलेट और 300 एमजी की क्षमता वाले इंजेक्शन के रूप में तैयार की जाएगी। टेबलेट की कीमत प्रति टेबलेट ₹600 होगी तथा इंजेक्शन की कीमत ₹8500 प्रति इंजेक्शन तय की गई है।