गुरु पूर्णिमा पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने किया गुरु को नमन, कही महत्वपूर्ण बातें
डेस्क: आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के तौर पर मनाया जाता है। बताया जाता है किसी दिन भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। इस अवसर पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और देश के गृह मंत्री ने ट्वीट कर देशवासियों को शुभकामनाएं दी।
राष्ट्रपति ने दिया संदेश
इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बोधि वृक्ष का पौधा भी लगाया। इसी के साथ राष्ट्रपति ने सभी गुरुजनों को गुरु पूर्णिमा की बधाई भी दी। उन्होंने इस अवसर पर कुछ महत्वपूर्ण बातें भी कही। उन्होंने कहा कि गौतम बुद्ध ने जीवन के सभी परिस्थितियों में नैतिकता और संयम के साथ रहने का संदेश दिया है। उनके इस संदेश में करुणा और अहिंसा झलकती है।
Buddha's assurance of putting an end to suffering, his emphasis on universal compassion & non-violence as message to pursue morality & moderation in all aspects of life have inspired countless people over last 2600 yrs since his 1st sermon at Sarnath on this very day: President pic.twitter.com/mWUSC9vt1R
— ANI (@ANI) July 24, 2021
राष्ट्रपति ने गौतम बुद्ध के संदेशों को अपने जीवन में तारने की सलाह दी। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रपति भवन में पवित्र बोधि वृक्ष का पौधा भी लगाया। इस दौरान वहां केंद्रीय मंत्री जी. कृष्ण रेड्डी और मीनाक्षी लेखी भी उपस्थित थी।
ज्ञान संस्कार का प्रतीक है: पीएम
आज के दिन प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट कर सभी देशवासियों को धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस का सार पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आपका ज्ञान ही आपके संस्कार का प्रतीक है।
आप सभी को धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस और आषाढ़ पूर्णिमा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
आज हम गुरु-पूर्णिमा भी मनाते हैं, और आज के ही दिन भगवान बुद्ध ने बुद्धत्व की प्राप्ति के बाद अपना पहला ज्ञान संसार को दिया था: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) July 24, 2021
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि “आप सभी को धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस और आषाढ़ पूर्णिमा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आज हम गुरु पुर्णिमा भी मनाते हैं और आज के दिन भगवान बुद्ध ने बुद्धत्व की प्राप्ति के बाद अपना पहला ज्ञान संसार को दिया था।”
गृहमंत्री अमित शाह ने भी दी शुभकामनाएं
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर समस्त गुरुजनों को नमन किया। उन्होंने ट्विटर पर अपने ट्वीट के माध्यम से सभी गुरुजनों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में गुरु की अहम भूमिका बताई।
गुरु एक शिक्षक ही नहीं बल्कि अपने ज्ञान से शिष्य के सभी दोषों को दूर कर हर संकट से बाहर निकालने वाला मार्गदर्शक भी होता है। इससे न वो सिर्फ शिष्य के जीवन को संवारते हैं बल्कि समाज व राष्ट्रनिर्माण में भी अहम योगदान देते हैं।
गुरु पूर्णिमा पर मैं ऐसे सभी गुरुजनों को नमन करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) July 24, 2021
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि गुरु एक शिक्षक ही नहीं बल्कि अपने ज्ञान से शिष्य के सभी दोषों को दूर कर हर संकट से बाहर निकालने वाला मार्गदर्शक भी होता है। इससे वह न सिर्फ शिष्य के जीवन को सवारते हैं बल्कि समाज ए राष्ट्रनिर्माण में भी अहम योगदान देते हैं।