ट्विटर के बाद अब इस कंपनी पर है एलोन मस्क की नजर, अब कोकेन बेचेंगे एलोन?
डेस्क: एलोन मस्क के ट्विटर का मालिक बनने के बाद लोग यह जानने के लिए उत्सुक थे कि उनका अगला कदम क्या होगा? लेकिन गुरुवार को एलोन मस्क ने एक ट्वीट कर मैकडॉनल्ड्स से संबंधित ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि वह कोई चमत्कार नहीं कर सकते। बता दें कि इस ट्वीट में किसीने फोटो एडिटिंग की सहायता से लिख दिया था कि वह मैकडॉनल्ड्स को खरीद कर उनके सभी खराब आइसक्रीम के मशीनों को ठीक कर देंगे।
Listen, I can’t do miracles ok pic.twitter.com/z7dvLMUXy8
— Elon Musk (@elonmusk) April 28, 2022
कोका कोला खरीदने की कही बात
इससे पहले गुरुवार की सुबह उन्होंने ट्वीट कर बताया कि वह ट्विटर की ही तरह कोका कोला कंपनी को भी खरीदने वाले हैं ताकि फिर से कोका कोला की रेसिपी में कोकेन को जोड़ा जा सके। हालांकि कोका कोला में कोकेन जोड़ने वाली बात सिर्फ एक मजाक थी। लेकिन दुनिया भर में लो यह सोच रहे हैं कि क्या एलोन मस्क सच में कोका कोला कंपनी को खरीदने वाले हैं?
बोर्ड मेंबर से बन गए मालिक
पिछले महीने से ही एलोन मस्क के ट्विटर से जुड़ने की बात सामने आ रही थी। पहले उन्होंने ट्विटर के सबसे अधिक शेयर (9.2%) खरीदा और बोर्ड के सदस्य बने। बाद में उन्होने 44 अरब डॉलर में ट्विटर कंपनी को खरीदने का ऑफर दिया जिसे बाद में कंपनी ने मान लिया। इस तरह से एक महीने से भी कम समय में एलोन ने ट्विटर को खरीद लिया। अब 16 साल पहले शुरू हुई कंपनी ट्विटर एलोन मस्क के नाम हो गई है।