रवीश कुमार का इस्तीफा या मास्टरस्ट्रोक! इज्जत और दौलत दोनों बढ़ेगी सहानुभूति के तालाब से!
डेस्क: एनडीटीवी से इस्तीफा देने के एक दिन बाद, वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक दिल को छू लेने वाला वीडियो अपलोड किया, जिसमें उन्होंने भावुक अंदाज़ में अपनी 26 साल की यात्रा को समाप्त करने के अपने फैसले के कारणों को समझाया।
बता दें कि एनडीटीवी इंडिया में वरिष्ठ कार्यकारी संपादक रहे रवीश कुमार ने बीते बुधवार को चैनल छोड़ते हुए अनुरोध किया था कि उनका इस्तीफा तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए।
गुरुवार को “रवीश कुमार ऑफिशियल” नाम से अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए एक वीडियो में वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि देश में अलग-अलग नामों वाले कई चैनल थे, लेकिन वे सभी “गोदी मीडिया” थे।
भावुक अंदाज़ में कही दिल की बात
अपनी इस विडिओ में रवीश कुमार ने अपने अब तक के सफर, भविष्य की योजनाओं, हिंदी पत्रकारिता की चुनौतियों और देश में सामाजिक विभाजन के बारे में बात की। उन्होंने अपने दर्शकों से अपने YouTube चैनल और फेसबुक पेज के माध्यम से अपने काम का समर्थन जारी रखने का आग्रह किया।
उन्होंने अपने दर्शकों से भावुक अंदाज़ में कहा “मुझे नहीं पता कि मैं अब रात 9 बजे क्या करूँगा। मुझे टेलीविजन बहुत पसंद है। मेरा दिल इस माध्यम का दीवाना हो गया, शायद इसलिए मेरा भी दिल टूट रहा है। मैं उस रेड माइक को याद करता रहूंगा।”
यूट्यूब पर 20 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स
रवीश कुमार के इस्तीफे की अटकलों के बीच उनके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर्स की लाइन लगनी शुरू हो गयी थी। महज़ कुछ ही घंटों के अंदर उनके यूट्यूब चैनल को ढाई लाख से अधिक लोगों ने सब्सक्राइब किया। वर्तमान में उनके यूट्यूब चैनल पर 20 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं जो लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं।
पहले ही रवीश कुमार को देश का लगभग प्रत्येक नागरिक, जो टेलीविज़न पर खबरें देखता हो, जानता था। लेकिन NDTV से इस्तीफा देने के बाद हर जगह केवल रवीश के ही चर्चे हैं। ऐसे में उनका इस्तीफा उनके लिए किसी मास्टरस्ट्रोक से काम नहीं है जो उनके प्रसिद्धि में वृद्धि का कारण बन रही है।