‘आप’ प्रदुषण कम नहीं कर सकती : दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय
डेस्क: दिल्ली में बढ़ रहे प्रदुषण पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि यह सोचना गलत है कि दिल्ली सरकार प्रदूषण को पूरी तरह से नियंत्रित कर सकती है। ज्ञात हो कि 3 अक्टूबर की सुबह 9 बजे दिल्ली का AQI 471 के साथ हवा की गुणवत्ता खराब होकर गंभीर प्लस श्रेणी में पहुंच गई है।
इसे ध्यान में रखकर ही गैर-जरूरी निर्माण कार्यों, बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल कारों पर प्रतिबंध जैसे कई आपातकालीन उपाय किए गए हैं। लेकिन सवाल उठता है कि हर साल नवंबर के पहले सप्ताह में दिल्ली इस आपातकाल में क्यों चली जाती है? इसपर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, “दिल्ली का प्रदूषण दिल्ली से नहीं आता है। दिल्ली के बाहर के प्रदूषण स्रोत अंदर के स्रोतों की तुलना में दिल्ली के प्रदूषण में दोगुना योगदान दे रहे हैं। इसे रोकने के लिए दिल्ली सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है।”
बता दें कि गुरुवार शाम से हवा की गुणवत्ता अचानक खराब होने के कारण दिल्ली के सभी प्राथमिक विद्यालय दो दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं। पर्यावरण मंत्री ने कहा कि सरकार ऑड-ईवन लागू करने में देरी नहीं कर रही है।
गौरतलब है कि दिन के दौरान तापमान बढ़ने से दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छा गया और लोग ताजी हवा के लिए हांफने लगे। हालाँकि यह एक वार्षिक घटना बन गई है, इस वर्ष के धुंध का कारण अक्टूबर में वर्षा का अभाव था।