योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब संक्रमित मरीजों को दी जाएगी ये दवा
डेस्क: यूपी की योगी सरकार ने कोरोना संक्रमितों के उपचार व उन्हें बचाने को आइवरमेक्टिन टैबलेट का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है.
बताया गया कि आइवरमेक्टिन टैबलेट का इस्तेमाल हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की जगह किया जाएगा साथ ही संक्रमित और उनके संपर्क में आए अन्य लोगों के साथ ही अब स्वास्थ्यकर्मियों को भी ये दवा दी जाएगी.
दरअसल, दिल्ली के एम्स, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज और मैक्स हॉस्पिटल के साथ ही देश के कई अस्पतालों में आइवरमेक्टिन टैबलेट्स दिए जा रहे हैं.
ऐसे में अब यूपी स्वास्थ्य विभाग ने भी संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों को संभावित संक्रमण से बचाने को यह दवा देने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें: सोनू सूद का बड़ा ऐलान, देंगे एक लाख प्रवासी श्रमिकों को काम
संक्र’मित मरीजों के इलाज और बचाव को दिए जाएंगे आइवरमेक्टिन टैबलेट्स
गौर हो कि गत 4 अगस्त को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग उत्तर प्रदेश के महानिदेशक की अध्यक्षता में तकनीकी विशेषज्ञों की बैठक में कोरोना के इलाज और बचाव को आइवरमेक्टिन टैबलेट्स का उपयोग करने पर चर्चा हुई थी, जिसके बाद अगले दिन इसके इस्तेमाल के निर्देश दे दिए गए.
सूबे में तेजी से बढ़े संक्रमण के मामले
वहीं, प्रदेश की वर्तमान स्थिति की बात करें तो यहां कई जिलों में तेजी से संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, जिसकों लेकर सीएम योगी सतर्क है.
यही वजह है कि सीएम ने इस महामारी के फैलाव और मरीजों के उपचार के साथ ही सामने आए नए मामलों को नियंत्रित करने की दिशा में कई अहम कदम उठाए हैं.
One Comment