बंगाल चुनाव से पहले बरामद हुए हथियार, 80 कारतूस समेत एक आरोपी गिरफ्तार
अभिषेक पाण्डेय, 2021 में बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. लेकिन इस चुनाव से पहले ही हथियार पहुंचने शुरू हो गए. गत मंगलवार को बिहार से कोलकाता आ रही प्राइवेट बस में हथियार समेत 80 कारतूस बरामद किया गया. दरअसल आसनसोल में चेकिंग के समय बस से यह हथियार बरामद किए गए और इसी के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम मोहम्मद अक़ीब बताया जा रहा है. वह बिहार के नालंदा जिले के नूरसराय गांव का रहने वाला है. कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ कर रही है.
कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स की उपायुक्त अपराजिता राय ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार से एक युवक कुछ नए हथियारों के साथ बस में सफर करके कोलकाता आ रहा है. यहां वह उन आधुनिक हथियारों की सप्लाई करने वाला है. बस इसी जानकारी की देरी थी और पुलिस अपने काम पर जुट गई.
कोलकाता आने वाले हर हाईवे में सभी बसों को रोककर हर बस की जांच शुरू हो गई. जिसके बाद आसनसोल में इस आरोपी को पकड़ा गया. गिरफ्तार आरोपी को यह हथियार कहां से मिले और वह इन्हें कोलकाता में किसके यहां सप्लाई करने वाला था इसकी पूछताछ अभी चल रही है. इसके संबंध में अधिकारियों का कहना है कि इस एक व्यक्ति से पूछताछ के जरिए वह पूरे रैकेट तक पहुंचने में कामयाब होंगे.