दिल्ली
जमातियों की जांच में जुटे पुलिसकर्मी हो रहे संक्रमित, फिर 2 पॉजिटिव, 15 से अधिक संदिग्ध
3 दिन पहले भी 2 पुलिसवाले इस वायरस से संक्र'मित पाये गये थे
डेस्क: तब्लीगी जमात के सदस्यों से कोरोना के फैलने की घटनाएं अभी भी नहीं थम रही. इनसे संपर्क में आने से कम्युनिटी में तो वायरस फैल ही रह है. यहां तक कि उनकी खोज और जांच में जुटे पुलिसकर्मी भी एक-एक करके संक्रमित हो रहे हैं.
जानकारी के अनुसार जमात के मुखिया मौलाना से सम्बंधित मामलों की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्रा’इम ब्रांच की टीमों के फिर 2 पुलिस कर्मी कोरोना पॉज़िटिव पाये गये हैं.
जबकि इससे 3 दिन पहले भी 2 पुलिसवाले इस वायरस से संक्र’मित पाये गये थे. फिलहाल इन कोरोना पॉजिटिव पुलिसवालों के साथियों को भी कोरोना होने की आशंका है. ऐसे में उनके करीब 15 साथियों को क्वारेन्टीन किया गया है. उनकी जांच रिपोर्ट भी जल्द आ जायेगी.
One Comment