कोरोना संक्र’मण के बीच ट्रंप ने सेना को दे दिया ये बड़ा आदेश
इस समय अमेरिका और ईरान दोनों ही देश कोरोना वायरस के संक्र'मण से बुरी तरह से प्रभावित है
डेस्क: पूरे विश्व सहित अमेरिका में भी कोरोना वायरस जमकर कहर बरपा रहा है। देश में संक्र’मित लोगों की संख्या आठ लाख के पार पहुंच चुकी है। बात दें कि खबरों के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी नौसेना को बड़ा आदेश दिया है। उन्होंने नौसेना को ईरानी जहाज द्वारा समुद्र में उनके जहाज के लिए परेशानी खड़ी करने पर उन्हें मा’र गिरा’ने और ध्व’स्त करने के आदेश दिए हैं।
पिछले सप्ताह ही अमेरिकी सेना ने जानकारी दी थी कि ईरान के इस्ला’मिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर-नेवी के 11 जहाज खतर’नाक तरीके से यूएस नेवी और कोस्ट गार्ड के जहाजों के बेहद पास आ गए।
गौरतलब है कि इस समय अमेरिका और ईरान दोनों ही देश कोरोना वायरस के संक्र’मण से बुरी तरह से प्रभावित है। अमेरिका में तो मामला ज्यादा ही खराब है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण 46,583 लोगों की मौ’त हो चुकी है।
One Comment