अभिव्यक्ति

सीलिंग फैन 10 घंटे चलाने पर कितने का बनता है बिल? जानिए सीधा हिसाब

डेस्क: इस साल गर्मी से सभी परेशान हैं। चिलचिलाती गर्मी ने कईयों को AC लेने पर मजबूर कर दिया है। हालांकि मध्यमवर्ग के लोग AC अफ़्फोर्ड नहीं कर सकते इसलिए उन्हें कूलर और पंखे से ही काम चलाना पड़ रहा है। भले ही आपको हर घर में AC और कूलर ना दिखे लेकिन सीलिंग फैन प्रत्येक घर में दिख जाएगा।

एक घर में अगर 5 कमरे हैं तो उन पांचों कमरों में आपको सीलिंग फैन देखने मिल जाएगा। कईयों के घरों में तो सीलिंग फैन दिन भर चलते रहता है। ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल आता है कि दिनभर सीलिंग फैन को चालू रखने पर बिजली का बिल कितना आएगा?

कई लोग यह भी जानना चाहते हैं कि सीलिंग फैन को चलाने के लिए महीने में कितनी यूनिट बिजली लगती है। बता दें कि लोग अपनी जरूरत के हिसाब से एक कमरे में एक या दो सीलिंग फैन लगवा सकते हैं। लेकिन हम जो हिसाब आपको बताने वाले हैं वह सिर्फ एक सीलिंग फैन के लिए है।

Electric bill for running a ceiling fan for 10 hours

सीलिंग फैन चलाने से कितना आएगा बिल?

किसी भी अन्य इलेक्ट्रिक करंट इलेक्ट्रिकल उपकरण की ही तरह सीलिंग फैन में भी पावर के अनुसार ही बिजली की खपत होती है। आमतौर पर एक साधारण सीलिंग फैन 70w से लेकर 100w तक की होती है। अगर मान लें कि आपके कमरे में लगी हुई सीलिंग फैन 70w की है तो इसका अर्थ यह है कि 1 घंटे में यह फैन 70 वाट बिजली की खपत करेगी।

यानी 10 घंटे चलाए जाने पर 700w बिजली की खपत होगी। अगर इसे यूनिट में बदला जाए तो 10 घंटे में सीलिंग फैन द्वारा बिजली की खपत 0.7 किलोवाट आवर अर्थात 0.7 यूनिट होगी। मान ले आपके यहां बिजली का दर ₹10 प्रति यूनिट है, तो 10 घंटे सीलिंग फैन चलाने के लिए आपको ₹7 का भुगतान करना पड़ेगा।

– अभिषेक पाण्डेय 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button