नवाब का समीर को चेतावनी, पत्नी बोली- महलों में रहते और ठाट की जिंदगी जी रहे होते
डेस्क: आर्यन खान को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार करने के बाद से ही लगातार समीर वानखेड़े को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। देश में एक गुट ऐसा भी है जो आर्यन खान को बेगुनाह और समीर वानखेडे को आरोपी साबित करना चाह रही है। एनसीपी नेता नवाब मलिक लगातार समीर वानखेड़े पर निजी हमले कर रहे हैं। वह समीर के पत्नी और पिता को भी इसमें घसीट रहे हैं।
नवाब मलिक ने समीर को दिया चेतावनी
नवाब मलिक ने आर्यन खान का समर्थन करते हुए समीर वानखेडे को चेतावनी तक दे दी है। उन्होंने कहा कि 1 साल के भीतर समीर वानखेडे की वर्दी उतरवा दी जाएगी और वह जेल के सलाखों के पीछे दिखेंगे। समीर वानखेड़े पर करोड़ों की उगाही करने का भी आरोप लगाया जा रहा है। इसपर उनकी पत्नी क्रांति रेडकर उनका बचाव करने के लिए सामने आ रही है।
समीर की पत्नी ने किया बचाव
पति के बचाव कहा कि उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं और वह जल्द ही इन विवादों से बाहर आ जाएंगे क्योंकि अंत में जीत सच की ही होगी। उनके अनुसार समीर वॉलपेपर लगाए गए सारे के सारे आरोप झूठे हैं। समीर की पत्नी क्रांति का दावा है कि आर्यन खान को गिरफ्तार करने के बाद से ही लगातार उनके परिवार को धमकियां मिल रही है।
सिर्फ ईश्वर ही क्यों बनाया निशाना : क्रांति
क्रांति रेडकर का कहना है कि यदि समीर उन्हें सच में करोड़ों की उगाही की होती तो आज वह महलों में रह रहे होते और शान की जिंदगी जीते। उनका कहना है समीर पर लगाए जा रहे सभी आरोप गलत हैं। यदि ऐसा कोई सबूत सच में है तो उसे कोर्ट में क्यों नहीं दिखाया गया? उन्होंने आगे कहा कि इससे पहले भी समीर ने कई ड्रेस के मामलों में छानबीन की है लेकिन केवल इस बार ही उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।