अभिव्यक्ति

पिछले एक साल में 520% बढ़े NDTV के शेयर के दाम

डेस्क: बीते दिन नयी दिल्ली टेलीविजन लि. (NDTV) के संस्थापक प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय ने कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने यह कदम अडाणी समूह के टीवी चैनल के अधिग्रहण करने के कारण उठाया है।

520% बढ़े NDTV के शेयर के दाम

रॉय दंपत्ति के इस्तीफे के बाद ही कंपनी का शेयर पांच प्रतिशत बढ़कर 447.70 रुपये की अपनी ऊपरी सर्किट सीमा को छू गया। बता दें कि पिछले साल के मुकाबले यह लगभग 520 प्रतिशत अधिक है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी NDTV का शेयर पांच प्रतिशत के उछाल के साथ 468.60 रुपये पर पहुंच गया।

NDTV share price increased by 520% in one year

इंडिया टुडे ग्रुप की शेयर में गिरावट

पिछले वर्ष नवम्बर के महीने में एनडीटीवी के एक शेयर की कीमत 77.10 रुपये थी जो एक साल में लगभग 500 प्रतिशत बढ़कर 468.60 रुपये हो गयी है। जबकि इंडिया टुडे ग्रुप की शेयर वैल्यू में पिछले एक साल में 38.70 प्रतिशत की गिरावट आयी है। जिसके बाद इसके एक शेयर की कीमत 404.55 रुपये से घटकर 248.00 रुपये रह गयी है।

टीवी 18 ब्रॉडकास्ट के शेयर भी गिरे

वहीं दूसरी ओर टीवी 18 ब्रॉडकास्ट के शेयर की कीमतों में 10.80 प्रतिशत की गिरावट आयी है। जिसके बाद इसके एक शेयर की कीमत 41.20 रुपये से घटकर 36.75 रुपये रह गयी है। गौरतबल है कि पिछले एक साल में केवल एनडीटीवी के ही शेयर्स में इतने ज्यादा उछाल आया है।

 

editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button