G-20 देशों के बीच होने वाली बैठक को संबोधित करेंगे रवि शंकर प्रसाद
डेस्क: केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद आज G-20 देशों के साथ होंने वाले बैठक को संबोधित करेंगे। मालूम हो कि इसी साल मई के महीने में G-20 देशों की डिजिटल एकोनॉमिक टास्क फोर्स की बैठक हुई थी जिसमें कोरोना से लड़ने के लिए डिजिटल तकनीक फायदा उठाने पर सभी G-20 देशों में सहमति बनी थी। उस बैठक में केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने ही भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
उस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने कहा था कि डिजिटललाइजेशन उन फेज के बारे में है जो आजीविका को प्रभावित करेंगे और विभिन्न क्षेत्रों में तेजी लाएंगे। ये G-20 देशों की जिम्मेदारी है कि वो इस संकट की घड़ी में एक आदर्श तस्वीर पेश करें और जो कार्य जनहित में हैं उस पर ध्यान दें।
पीपीई निर्माण में भारत जल्द बनेगा नंबर वन, बन रहा सस्ता कोरोना टेस्ट किट
G-20 में भारत के अलावा ये देश है शामिल
G-20 में भारत, अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, जर्मनी, फ्रांस, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं। मालूम हो कि इससे पहले पीएम मोदी ने भी जी- 20 देशों को संबोधित किया था।