घोसी मस्जिद के पास पत्थर’बाजी, योगी ने कहा-लगाओ NSA और गुं’डा एक्ट
कानपुर में घोसी मस्जिद के पास कोरोना मरीज को लेने गयी टीम पर पत्थर'बाजी
डेस्क: कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जंग लड़ रही है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत भी काफी मुस्तैदी से इस जंग में कोरोना को मात देने में लगा हुआ है. देश के डॉक्टर, चिकित्साकर्मी, पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी समेत पूरा देश इसमें अपनी एकजुटता दिखा रहा है.
इन सबके बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे अधिक सक्रिय दिख रहे हैं. वह लगातार अपने राज्य की जनता को सुरक्षित रखने के लिए प्रयासरत हैं. वायरस को तीसरे स्टेज में पहुंचने के लिए वह एक योद्धा के तौर पर लगे हुए हैं. साथ ही जो जमीनी स्तर पर अपनी जान की परवाह किये बगैर अपना कर्तव्य का पालन कर रहे हैं.
इसके बावजूद कुछ लोग हैं जो सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. अपने काम में लगे डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस व अन्य कोरोना वारियर्स पर हमले कर रहे हैं.
ऐसी ही घटना बुधवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुई. यहां रेड जोन घोषित गुलाब घोसी मस्जिद के पास एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिवार को क्वारेंटाइन के लिए लेने गयी टीम पर लोगों ने पत्थर बरसाये.
इस दौरान आस पास के घरों से भारी संख्या में लोग घर से निकले और जम कर पत्थरबाजी की. हालांकि पुलिस ने उन लोगों को सुरक्षित वहां से निकाल लिया.
इस घटना को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी नाराजगी जतायी है. उन्होंने पुलिस को निर्देश दिया है कि घटना में शामिल पत्थरबाजों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत मामला दर्ज किया जाये. उन्होंने कहा है कि कोरोना वारियर्स के साथ बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. पत्थरबाजो पर एनएसए व गैंग’स्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाये.
इधर पुलिस आरोपियों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.