जमातियों ने फैलाया कोरोना, छोड़ेंगे नहीं : योगी
सीएम ने कहा कि तब्लीगी जमात के सदस्यों का आचरण सही नहीं है
डेस्क: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने साफ तौर पर कहा है कि राज्य में कोरोना वायरस को फैलान में तब्लीगी जमात के लोगों का हाथ है. उन्होंने कहा कि किसी का संक्र’मित होना अप’राध नहीं है लेकिन इसे छिपाना जु’र्म है. जु’र्म इसलिए है क्योंकि इससे अन्य लोग संक्र’मित हो सकते हैं. इस अप’राध करनेवालों के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार सख्त कार्रवाई करेगी.
एक साक्षात्कार में सीएम ने कहा कि तब्लीगी जमात के सदस्यों का आचरण सही नहीं है. अगर जब्लीगी जमात के सदस्य इसे छिपाये नहीं होते तो कोरोना का संक्र’मण इतना नहीं बढ़ता. उन्हें खुद ब खुद जांच के लिए आगे आना चाहिए था. ऐसे में संक्र’मण को फैलने से रोका जा सकता था.
उनलोगों के कारण कोरोना का संक्र’मण बढ़ गया. उन्होंने कोरोना वायरस को फैलाया. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई जरूर की जायेगी.
सीएम ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों के साथ गलत व्यवहार काफी निंदनीय है. ऐसा करनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा. हमारे चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस व प्रशासन के लोग दिन रात कोरोना को रोकने में डंटे हुए हैं, उनके साथ गतल व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.