मिथिला में उद्योग-धंधे की मांग पर एकजुट हो रहे युवा
बिहार सरकार से यहां उद्योग-धंधे विकसित करने की मांग कर रहे हैं
डेस्क: मिथिला बिहार का बड़ा और महत्वपूर्ण क्षेत्र है. यहां के लोग उद्योग-धंधे के अभाव में दूसरे राज्यों में पलायन को मजबूर होते हैं. कोरोना वायरस महामारी के कारण देश भर में जारी लॉकडाउन में यहां की जनता सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है. उन्हें दूसरे राज्यों में संकट झेलना पड़ रहा है. ऐसे में इस क्षेत्र के बिहार सरकार से यहां उद्योग-धंधे विकसित करने की मांग कर रहे हैं.
इसी के मद्देनजर ट्विटर पर मुहीम चलाया जा रहा है. #IndustryInMithila मिथिला के हजारों युवा बढ़- चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के सदस्य अध्यक्ष गुंजन पटेल के निर्देश पर युवा कांग्रेस ने इस मुहीम में #IndustryInMithila के साथ #Congress4Mithila का हैशटैग चलाया और अपने ट्वीट के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया कि कांग्रेस द्वारा मिथिला में कई उद्योग स्थापित किये गये, जो कि कांग्रेस के जानें के बाद या तो बंद हो गये या फिर मरणासन्न स्थिति में है.
साथ ही इस मुहीम में जुड़ कर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस ने यह विश्वास दिलाया कि आने वाले दिनों में कांग्रेस इसको लेकर सड़क से संसद तक आवाज बुलंद करेगी. इस मुहीम में बिहार प्रदेश कांग्रेस के अलावा बिहार प्रदेश कांग्रेस के नेता और साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने भी ट्वीट कर इस मुहीम में अपना समर्थन दिया.
बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया संयोजक हिमांशु शेखर झा ने कहा कि इस मुहीम में जुड़ने का हमारा उद्देश्य यही था कि हम मिथिला के लोगों को ये बता सके कि कांग्रेस की सरकार के आलावा बिहार में जितनी भी सरकारें बनीं. सबने मिथिला के साथ सौतेला व्यवहार किया और कांग्रेस द्वारा मिथिला में स्थापित सभी उद्योगों को बर्बाद कर दिया. हिमांशु ने कहा, हमने पहले भी मिथिला सहित पूरे बिहार में उद्योगों को बढ़ाने का काम किया और भविष्य में अगर हमें मिथिला और बिहार की जनता मौका देती है तो हम आगे भी इस तरफ काम करेंगे.