योगी ने कर दिखाया : बाहर से आये 51 लाख श्रमिकों को दिया रोजगार
डेस्क: दूसरे राज्यों से आये श्रमिकों को जहां कुछ राज्य कोरोना का वाहक बता कर उनसे परहेज कर रहे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ की सरकार उनकी हर तरह से मदद को तैयार है. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दावा किया गया है लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों से उत्तर प्रदेश में लौटे श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है. करीब 51 लाख श्रमिकों को अब तक रोजगार दिया जा चुका है. एक सप्ताह के अंदर और 10 लाख लोगों को रोजगार दिया जायेगा.
सीएम योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने बताया कि योगी सरकार ने अब तक 51 लाख प्रवासी श्रमिकों सरकारी योजनओं के तहत काम दिलाया है. उनमें अधिकतर को महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत रोजगार दिया गया है.
आपको बता दें कि राज्य के ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव की ओर से सीएम योगी आदित्यनाथ को बताया गया था कि राज्य में 51 लाख श्रमिकों को रोजगार योजनाओं के तहत जोड़ा जा चुका है. आगे और 10 लाख लोगों को रोजगार देने की तैयारी है.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण देशभर में 25 मार्च से लॉकडाउन की घोषणा हुई थी. इसके बाद से विभिन्न राज्यों में फंसे उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को अपने घर लौटाने की प्रक्रिया शुरू हुई. लाखों की संख्या में मजदूर अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश लौटे.
इसी के बाद प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया था कि बाहर से लौटे हर श्रमिक को अपने राज्य में ही रोजगार मुहैया कराना होगा. सीएम ने ‘एक जिला, एक उत्पाद’ योजना के साथ मनरेगा व अन्य सरकारी योजनाओं के तहत मजदूरों को काम दिलाने की व्यवस्था करने को कहा था.