सरनेम के कारण नहीं मिली नौकरी, ऐसा सरनेम कि आपको भी लग सकता है झटका
डेस्क: सरनेम ऐसी एक पहचान है, जिससे आपके पूर्वजों की जानकारी मिलती है. आप की जाति और धर्म का पता चलता है. यह नाम के साथ एक ऐसी पहचान है, जिसे आप हटा नहीं सकते, क्योंकि इसमें आपके पिता दादा और पूर्वजों का सम्मान जुड़ा हुआ है, लेकिन जब वही सरनेम आपके लिए मुश्किलें खड़ी कर दें तो आपके लिए यह काफी परेशानी भरा हो सकता है.
सरनेम के कारण नहीं मिली नौकरी
कुछ ऐसा ही हुआ असम की एक महिला के साथ. उसे उसके सरनेम के कारण एक सरकारी नौकरी नहीं मिली. जॉब के लिए उसका एप्लीकेशन ही एक्सेप्ट नहीं हुआ. जॉब एप्लीकेशन इसलिए खारिज हो गया क्योंकि उसका सरनेम ‘Chutia’ लिखा हुआ था. महिला का यही सरनेम है जो उसके पिता भी लिखते हैं उनके दादा,परदादा, पुरखे लिखते आए हैं.
इस घटना के बाद उक्त महिला ने जिसका नाम प्रियंका है अपनी समस्या फेसबुक पर पोस्ट के जरिए लोगों के सामने रखी.
यह भी पढ़ें: कोरोना के खौफ के बीच देश के लिए आई बड़ी खुशखबरी
आपको बता दें कि प्रियंका ने एक सरकारी कंपनी नेशनल सीड कॉरपोरेशन लिमिटेड में नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसके आवेदन फॉर्म को भरते हुए उसेस कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
उसका जॉब एप्लीकेशन कंप्यूटर सॉफ्टवेयर बार-बार इसलिए रिजेक्ट कर दे रहा था, क्योंकि उसका सरनेम वह सॉफ्टवेयर एक्सेप्ट नहीं कर रहा था. सॉफ्टवेयर में उसका सरनेम डालते ही उसे error बता कर रिजेक्ट कर दिया जा रहा था.