यूपी के कुल 7 जिलों में 18 से अधिक उम्र वालों को आज से लगेगी वैक्सीन, ये जिले हैं लिस्ट में शामिल
डेस्क: कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने की शुरुआत की है। आपको बता दें कि टीकाकरण फिलहाल 7 जिलों में ही की जाएगी। यह वह 7 जिले हैं जहां संक्रमण के 9000 से अधिक मरीज हैं।
इन जगहों में टीकाकरण होने के बाद अन्य जिलों में भी जल्द से जल्द 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। जिन जिलों में 1 मई से टीकाकरण की शुरुआत होगी उनमें लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली शामिल हैं।
योगी सरकार ने दिए एक करोड़ टीके का आर्डर
उत्तर प्रदेश सरकार ने 1 मई से 18 वर्ष से अधिक के लोगों को वैक्सीन देने का फैसला लिया है। इसके लिए टिके की आपूर्ति के लिए उन्होंने सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक को 50-50 लाख वैक्सीन उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं।
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद का कहना है कि अब तक कुल 1.23 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। साथ ही उन्होंने सभी से टीका लगवाने का अनुरोध किया।