महामारी के बीच योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, सरकार ने उठाई यह जिम्मेदारी
डेस्क: कोरोना की दूसरी लहर के दौरान पहली लहर के अपेक्षा अधिक क्षति पहुंची है। संक्रमित होने वालों की संख्या पहले के मुकाबले कई गुना अधिक बढ़ गई है। इसी के साथ इससे होने वाले मौतों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है।
उत्तर प्रदेश में भी इससे हो रहे मौतों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में योगी सरकार ने एक बड़ी जिम्मेदारी उठाई है।
बुधवार 19 मई को एक बैठक में योगी आदित्यनाथ ने एक फैसला लिया है, जिसके अंतर्गत जिन बच्चों के माता-पिता का देहांत कोरोना के कारण हुआ है, उनके भरण-पोषण की जिम्मेदारी राज्य सरकार उठाएगी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मानना है कि जो बच्चे अनाथ हो गए हैं या बेघर हो गए हैं वे राज्य की संपत्ति हैं। ऐसे में भरण पोषण की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है।
अतः योगी ने यह फैसला लिया है कि इनके खाने से लेकर पढ़ाई तक का सारा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। इसके साथ उन्होंने महिला और बाल विकास विभाग के संबंध में भी विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं।