अखिलेश यादव के बयान पर अमित मालवीय का पलटवार, पूछा- क्यों बनना चाहते हैं सीएम?
डेस्क: अगले वर्ष उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले वहां की सियासत काफी गर्म हो चुकी है। सभी पार्टियों ने एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी तेज कर दी है। इसी बीच अखिलेश यादव लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं।
रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने कहा था कि भाजपा के राज में सबसे ज्यादा गुंडागर्दी हो रही है। हर प्रकार से लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही है। अखिलेश यादव का भाजपा पर आरोप है कि उन्होंने धांधली करके पंचायत चुनाव में जीत हासिल की है।
क्यों बनना चाहते हैं सीएम?
पिछले दिनों अखिलेश यादव ने कहा था कि उन्हें राज्य की पुलिस की कार्रवाई पर भरोसा नहीं है। इसी को लेकर भाजपा के आई टी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने अखिलेश यादव पर पलटवार किया। अमित मालवीय ने ट्वीट कर अखिलेश यादव से पूछा कि यदि जनता और प्रशासन पर विश्वास ही नहीं है तो मुख्यमंत्री क्यों बनना चाह रहे हैं?
घर बैठने की दी हिदायत
उन्होंने अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए कहा जब किसी पर भरोसा ही नहीं है, तो ऐसे में सीएम बनने का सपना छोड़कर उन्हें घर बैठना चाहिए। अमित मालवीय के इस ट्वीट के बाद यूपी में सियासत काफी गर्म हो चुकी है।
Akhilesh Yadav first had doubts about vaccine, now says can’t trust Uttar Pradesh police’s action against terrorists.
जब इन्हें किसी पर विश्वास ही नहीं है – ना प्रदेश की जनता पर, ना प्रशासन पर तो मुख्यमंत्री क्यों बनना चाह रहे है? घर बैठें। https://t.co/kJnJOeXji0
— Amit Malviya (@amitmalviya) July 12, 2021
यूपी सरकार के मंत्रियों ने भी अखिलेश को घेरा
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने अखिलेश यादव के बयान की निंदा करते हुए कहा कि यह वह लोग हैं जो सुरक्षा एजेंसियों पर नहीं आतंकियों पर भरोसा करते हैं। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके कार्यकाल के दौरान ये आतंकवादियों से काफी सहानुभूति रखा करते थे।