मनोरंजन

इस दिन से जनरल टिकट पर भी कर सकेंगे रेल में सफर, बुकिंग के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं

 

डेस्क: जब से देश में लॉकडाउन लगा है, तब से ही रेल में सफर करना एक सर दर्द का काम बन चुका है। हालांकि अब देश में कहीं भी लॉकडाउन नहीं लगा हुआ है लेकिन फिर भी रेलवे में सामान्य टिकट नहीं मिल रही है। यदि कोई यात्री रेलवे में सफर करना चाहता है तो उन्हें रिजर्वेशन कराना अनिवार्य है लेकिन अब जल्द ही सभी ट्रेनों में जनरल बोगी भी जोड़ दी जाएगी जिससे लोग सामान्य टिकट पर भी यात्रा कर सकेंगे।

दीपावली और छठ मनाने के बाद लोग अपने अपने गंतव्य को लौटने लगे हैं इस वजह से सभी ट्रेनों में लोगों की संख्या काफी बढ़ गई है। ऐसे में कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी टिकट की बुकिंग पहले से नहीं करवाई हुई है। ऐसे लोगों को सफर में परेशानी ना हो इसके लिए सभी ट्रेनों में सामान्य बोगी भी लगाने का फैसला लिया गया है।

बधाई जा रही कोच की संख्या

ट्रेन क्रमांक 04185 बरौनी मेल में सबसे पहले कोच की संख्या बढ़ाई गई। इसके बाद ट्रेन क्रमांक 01803 में भी दो सामान्य कोच लगाए गए हैं। 15 नवंबर से बाकी के ट्रेनों में भी सामान्य कोच जोड़े जाएंगे जिससे लोग बिना बुकिंग के भी जनरल टिकट यात्रा कर सकेंगे। इससे ऐन वक्त पर बुकिंग ना करवा सकने वाले यात्रियों को भी काफी मदद मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button