यूपी विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, जनता को देंगे 10 हजार करोड़ का तोहफा
डेस्क: जल्दी उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार उत्तर प्रदेश में बड़े परियोजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं। इसी के साथ 7 दिसंबर मंगलवार के दिन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी इस दौरान करीब ₹10 हजार करोड़ के परियोजनाओं का एलान करेंगे। इसमें गोरखपुर फर्टिलाइजर प्लांट भी शामिल है।
बता दें कि गोरखपुर फर्टिलाइजर प्लांट की आधारशिला 22 जुलाई 2016 को ही रखी गई थी। इस फर्टिलाइजर प्लांट के निर्माण में करीब 8,600 करोड़ रुपए लागत लगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12:00 बजे गोरखपुर पहुंचकर इन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। फर्टिलाइजर प्लांट के उद्घाटन के बाद आज ही गोरखपुर में एम्स का भी उद्घाटन किया जाएगा।
एम्स का शिलान्यास भी 2016 में पीएम मोदी ने ही किया था। इसके साथ ही अलग-अलग बीमारियों की जांच और रिसर्च को गोरखपुर में ही संभव बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने 2018 में आर एम आर सी के हाईटेक लैब का शिलान्यास भी किया था।आज एम्स के साथ ही आरएमआरसी के हाईटेक लैब का भी उद्घाटन किया जाएगा। उद्घाटन समारोह के बाद करीब 2:30 पीएम एक रैली को भी संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम के साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी उपस्थित रहेंगे।