NDTV छोड़कर अब रवीश बनेंगे यूट्यूबर? कुछ ही घंटे में हुए दो लाख से अधिक सब्सक्राइबर
डेस्क: रवीश दशकों से एनडीटीवी का एक अभिन्न हिस्सा रहे हैं। लेकिन अडानी द्वारा NDTV का अधिग्रहण कर लेने के बाद उन्होंने NDTV से इस्तीफा दे दिया। बता दें कि रविश से पहले NDTV के संस्थापक प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय ने अपने निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था।
ज्ञात हो कि बीते दिन रवीश के इस्तीफे की अटकलों के बीच उनके YouTube चैनल पर कुछ घंटों के भीतर दो लाख से अधिक सब्सक्राइबर हो गए थे। जिसके बाद यह अटकलें लगाई जाने लगी कि रवीश NDTV को छोड़कर यूट्यूबर बन जाएंगे। इस्तीफा देने के साथ ही रवीश ने अपने इसी यूट्यूब चैनल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हर दूसरे मीडिया चैनल के गोदी मीडिया होने का दावा किया।
रवीश कुमार बनेंगे यूट्यूबर
सोशल मीडिया पर उनके नाम से पहले ही कई फर्जी खाते बनाए जा चुके हैं। रवीश का दावा है कि लोग इस तरह के प्रोफाइल के जरिए फेक न्यूज और कंटेंट फैलाते हैं। रवीश ने अपने वीडियो में कहा “देश पहले से ही एक नकली आदमी के पीछे चल रहा है, इसलिए मैंने एक नया यूट्यूब चैनल बनाकर इन नकली खातों का भंडाफोड़ करने का फैसला किया।”
बता दें कि रवीश कुमार 1996 में NDTV में शामिल हुए, और तब से इससे जुड़े हुए हैं। उन्होंने एनडीटीवी इंडिया पर कई शो जैसे हम लोग, रवीश की रिपोर्ट, देश की बात और प्राइम टाइम में एंकरिंग की। रवीश को 2019 में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार के अलावा पत्रकारिता पुरस्कार में दो बार रामनाथ गोयनका उत्कृष्टता से सम्मानित किया गया है।