81 करोड़ के फ्रॉड का आरोप, FIR के बाद भी अश्नीर ग्रोवर को नहीं पड़ा फर्क
डेस्क: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा अश्नीर ग्रोवर और उनकी पत्नी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर ने एक पोस्ट साझा किया जिसमें वह बिलकुल बेफिक्र नजर आ रहे हैं।
अशनीर के अलावा उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर और परिवार के सदस्य दीपक गुप्ता, सुरेश जैन, और श्वेतांक जैन पर भी पिछले साल दिसंबर में कथित रूप से ₹81 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था, जिसकी शिकायत BharatPe ने की थी।
Just another day in paradise ! pic.twitter.com/TV7uFtSig7
— Ashneer Grover (@Ashneer_Grover) May 11, 2023
विवादों में पड़कर भी बेफिक्र हैं अश्नीर
इसी बीच अशनीर ने अपने घर से एक तस्वीर पोस्ट की। फोटो में उनके घर के एक कोने की झलक दिखाई दे रही है। फोटो शेयर करते हुए अशनीर ने कैप्शन में लिखा, “स्वर्ग में एक और दिन!” बता दें कि अशनीर और माधुरी साउथ दिल्ली के एक आलीशान अपार्टमेंट में रहते हैं।
अश्नीर एक व्यवसायी, BharatPe के सह-संस्थापक और पूर्व प्रबंध निदेशक हैं। कथित तौर पर, वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में उन्हें मार्च 2022 में फिनटेक से निकाल दिया गया था। कंपनी से निकाले जाने के बाद से, अशनीर कई अदालती विवादों में उलझे हुए हैं।