फिल्मी अंदाज में सचिन और सीमा को ATS ने घर से उठाया, 10 घंटों की पूछताछ में यह आया सामने
डेस्क: जबसे सचिन और सीमा के बारे में सभी को पता चला है तब से ही यह मामला एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड अर्थात एटीएस की निगरानी में है। बीते सोमवार को एटीएस के कुछ जवान सचिन के घर में घुस आए और उनसे पूछताछ करने लगे। बाद में उन्होंने बड़े फिल्मी अंदाज में सचिन सीमा और उनके पिता नेत्रपाल को गाड़ी में बैठाया और अपने साथ पूछताछ के लिए लेकर चले गए। यह सब कुछ इस तरह से हुआ कि आसपास के लोगों को और वहां उपस्थित मीडिया कर्मियों को कुछ पता भी नहीं चला।
दरअसल सबसे पहले एटीएस की टीम सचिन और सीमा को अपने साथ ले गए थे। उन्होंने इन दोनों को छोड़ा भी नहीं था कि मंगलवार की सुबह वह फिर आए और सचिन के पिता नेत्रपाल समेत सीमा के दो छोटे बच्चों को भी अपने साथ लेकर चले गए। एटीएस का कहना है कि वह इन से भी पूछताछ करेंगे क्योंकि उन्हें शक है कि सीमा आई एस आई की एजेंट हो सकती है। बता दें कि सीमा ने बिना वीजा के गैरकानूनी ढंग से नेपाल के रास्ते होकर भारत में प्रवेश किया था जिसके बाद इस मामले की जानकारी पुलिस को मिली।
सचिन और सीमा को फिल्मी अंदाज में घर से ले गई एटीएस
फिलहाल एटीएस की टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं सीमा कोई विदेशी जासूस अथवा आई एस आई की एजेंट तो नहीं है। इसके लिए सोमवार की शाम एटीएस की टीम सचिन के घर पहुंची और बिना कुछ कहे चार लोग सीधे घर के अंदर घुस गए। इतने में मोहल्ले वालों और मीडिया कर्मियों का भीड़ वहां लग चुका था। एटीएस के दो जवानों ने बाहर निकल कर सभी को अपना पहचान बताया और अंदर जाकर कुछ देर तक पूछताछ करने लगे। बाद में वह सचिन और सीमा को लेकर छत पर चलेगा और छत पर कुछ देर तक पूछताछ करने के बाद एक छत से दूसरे छत पर जाते हुए एक सकरी गली से उन्होंने दोनों को गाड़ी पर बैठाया और चलते बने।
एटीएस के इस कारनामे की वहां मौजूद मीडिया कर्मियों सहित मोहल्ले वालों को भी कानो कान खबर नहीं हुई। सचिन और सीमा से लगातार 10 घंटे तक पूछताछ करने के बाद भी दोनों का यही कहना है कि उन दोनों को पब्जी खेलते हुए एक दूसरे से प्यार हो गया और अब वह दोनों एक दूसरे के साथ ही रहना चाहते हैं। 10 घंटे के पूछताछ के बाद एटीएस ने इन दोनों को छोड़ दिया हालांकि अभी सचिन के पिता और बाकी दोनों बच्चों की पूछताछ जारी है। एटीएस की टीम सीमा हैदर के पहचान पत्र की जांच कर रही है और इस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है