बीएसएफ ने चांदी तस्कर की अपहृत बेटी को बांग्लादेशी बदमाशों से सकुशल बचाया
डेस्क: सीमावर्ती ग्राम तराली के सजायाफ्ता चांदी तस्कर हरीश मंडल (काल्पनिक नाम) की नाबालिग बेटी टीना मंडल (काल्पनिक नाम) को अपहरण कर बांग्लादेश ले जाया गया था, जिसे सीमा सुरक्षा बल के जवानों के अथक प्रयासों से वापस अपने देश में लाया गया.
नाबालिग दिनांक 07 मार्च, 2021 को बांग्लादेशी नागरिक के प्रेमजाल में फंस कर बांग्लादेश चली गई थी. नाबालिग के अपहरण की सूचना जैसे ही 112वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर अरुण कुमार को मिली, उन्होंने तत्काल बांग्लादेश बोर्डर गार्ड्स के कमांडर से संपर्क किया.
दोनों देशों के सीमा प्रहरियों के अथक प्रयासों से अपहृत नाबालिग बेटी की सकुशल घर वापसी संभव हो पाई. नाबालिग को चिकित्सीय जांच के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
112वीं वाहिनी के कमांडिंग ऑफिसर अरुण कुमार ने बताया कि अपहृत लड़की का पिता पहले चांदी कि तस्करी में लिप्त रह चुका है, जिसके लिए उसे न्यायलय द्वारा दंडित भी किया जा चुका है, लेकिन 112 वीं वाहिनी ने मानवता का नाता निभाते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वार्ता कर नाबालिक लड़की को वापिस अपने देश लाया.
लड़की के परिवारवालों ने बीएसएफ का जताया आभार
अपनी बेटी की सकुशल वापसी पर परिवारवालों ने बीएसएफ के प्रति आभार व्यक्त किया.