आर्यन खान और रिया चक्रवर्ती का खास कनेक्शन, NCB को पहले से थी जानकारी
डेस्क: बीते शनिवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक हाई प्रोफाइल रेव पार्टी पर रेड के दौरान 8 लोगों को हिरासत में लिया था। इनमें सबसे प्रमुख शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान है। इन सभी पर आरोप है कि पार्टी के दौरान इन्होंने ड्रग्स का सेवन भी किया था। हिरासत में लेने के बाद लगातार इनसे पूछताछ की जा रही है। एनसीबी के जांच में भी कई बड़े खुलासे हो रहे हैं।
रिया और आर्यन का कनेक्शन
हाई प्रोफाइल रेव पार्टी का ड्रग्स के साथ कनेक्शन होने के बाद से ही एनसीबी लगातार जांच में जुटी हुई है। आर्यन खान से चल रहे पूछताछ के दौरान आर्यन कॉल रिया चक्रवर्ती के साथ खास कनेक्शन होने की बात भी सामने आ रही है। दरअसल आर्यन खान का केस जाने-माने वकील सतीश मानशिंदे ही लड़ेंगे जिन्होंने सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती का केस लड़ा था।
कई हाई प्रोफाइल केस लड़ चुके हैं सतीश
रिया चक्रवर्ती के अलावा भी सतीश मानशिंदे ने संजय दत्त और सलमान खान के लिए भी केस लड़ चुके हैं। 1993 के बम धमाका मामले में उन्होंने संजय दत्त को बेल दिलाया था इसके बाद 2002 में भी सलमान खान के हिट एंड रन केस में सतीश ने ही उन्हें जमानत दिलवाई थी। इस तरह के कई अन्य हाई प्रोफाइल केस भी सतीश मानशिंदे लड़ चुके हैं।
15 दिन पहले से थी NCB को जानकारी
अधिकारिक सूत्रों की मानें तो क्रूज़ में होने वाले हाई प्रोफाइल रेव पार्टी में ड्रग्स का प्रयोग होने का पता एनसीबी को 15 दिन पहले ही चल गया था। एनसीबी के 20-25 अधिकारी क्लोज में रेड की तैयारी पिछले कई दिनों से कर रहे थे। एनसीबी के इस रेड के दौरान 8 लोगों के पास नशीले पदार्थ बरामद हुए के बाद सभी को हिरासत में ले लिया गया। नशीले पदार्थों का सेवन करने वालों में शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान भी शामिल था।