अदालत ने कहा: इस्ला’म में लाउडस्पीकर पर अजान पढ़ना जरूरी नहीं
सोनू निगम और जावेद अख्तर ने आपत्ति जतायी तो टूट पड़े थे लोग
डेस्क: पिछले दिनों गीतकार जावेद अख्तर ने लाउडस्पीकर पर अजान पढ़ने को लेकर अपनी नाराजगी जतायी थी. उन्होंने इसे शोर बताया था. जबकि एक समय सिंगर सोनू निगम ने भी इस पर आपत्ति जताते हुए परेशान करनेवाला बताया था. दोनों ही कलाकारों का ऐसा विरोध हुआ कि उनका जीना हराम हो गया.
सोशल साइट पर इन्हें ट्रोल किये जाने लगा. अब इलाहाबाद हाइकोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि लाउडस्पीकर या धवनि प्रदूशन बढ़ानेवाले किसी भी सामग्री से अजान पढ़ना अनिवार्य नहीं है.
अदालत ने कहा कि अजान भले ही इस्लाम में जरूरी हो सकता है, लेकिन लॉउडस्पीकर पर पढ़ना ये जरूरी नहीं है. इलाहाबाद हाइकोर्ट ने निर्देश दिया है कि किसी भी सूरत में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच लाउडस्पीकर पर अजान नहीं पढ़ा जा सकता है. गाजीपुर के सांसद अफजल अंसारी की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यह आदेश दिया.