प्रत्येक छात्र को मिल सके उच्च शिक्षा, इसके लिए CM योगी ने उठाया महत्वपूर्ण कदम
डेस्क: उत्तर प्रदेश में पढ़ाई कर रहे छात्रों को योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा उपहार देने का निर्णय लिया है। दरअसल सीएम योगी ने उन सभी जिलों, जहां पर एक भी सरकारी अथवा निजी विश्वविद्यालय नहीं है, में कम से कम एक निजी विश्वविद्यालय खोलने का निर्णय लिया है। राज्य में युवाओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के प्रयास में यह निर्णय लिया गया है। बता दें कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में केवल 20 सरकारी विश्वविद्यालय एवं लगभग 30 निजी विश्वविद्यालय मौजूद हैं, जो राज्य के क्षेत्रफल की दृष्टि से काफी कम है।
छात्रों को मिलेगा लाभ
हालांकि अब इस क्षेत्र में CM योगी एक्टिव हो गए हैं और उन्होंने राज्य के प्रत्येक जिले में एक निजी अथवा सरकारी विश्वविद्यालय खुलने की कवायद शुरू कर दी है। राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के अनुसार इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है। सरकार के पास कई निजी विश्वविद्यालयों के प्रस्ताव भी आए हैं। बता दें कि राज्य के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए दूर जाना पड़ता था लेकिन प्रत्येक जिले में निजी अथवा सरकारी विश्वविद्यालयों के शुरू हो जाने पर प्रत्येक युवा को इसका लाभ मिलेगा।
इस दिशा में शुरू किए गए इस नीति को राज्य सरकार अब अंतिम रूप दे रही है। जिससे जल्द ही राज्य में कई नए विश्वविद्यालयों में पठन-पाठन शुरू हो जाएगा। ज्ञात हो कि बीते कुछ दिनों में राज्य सरकार ने कई निजी विश्वविद्यालयों को लेकर लेटर ऑफ इंटेंट भी जारी किया है। साथ ही तीन नए विश्वविद्यालयों में मैं शैक्षिक व गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती भी शुरू कर दी गई है