धार्मिक
शिवभक्तों के लिए खुशखबरी – खुला केदारनाथ मंदिर, पहली पूजा प्रधानमंत्री की ओर से
मंदिर के मुख्य पुरोहित शिवशंकर दक्षिण द्वार पूजन के बाद मंदिर में प्रवेश किये
डेस्क: कोरोना महा’मारी को लेकर पूरे देश में जारी लॉकडाउन के बीच शिव भक्तों के लिए खुशखबरी है. बुधवार से भगवान भोलेनाथ की पूजा के लिए केदारनाथ मंदिर का कपाट खोल दिया गया है. इस दिन प्रात: तीन बजे से ही कपाट खुलने की तैयारी शुरू हो गयी थी. मंदिर के मुख्य पुरोहित शिवशंकर दक्षिण द्वार पूजन के बाद मंदिर में प्रवेश किये. पूरी विधि से कपाट खोला गया.
सुबह छह बज कर 10 मिनट पर कपाट खुला. कपाट खुलने के बाद सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से रुद्राभिषेक पूजा की गयी.
मंदिर खुलने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुशी जाहिर की. उन्होंने उम्मीद जतायी कि जल्द चार धाम यात्रा भी शुरू हो जायेगी.
ज्ञात हो कि इससे पहेल श्री गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर 26 अप्रैल को खुल चुके हैं और बदरीनाथ धाम के कपाट 15 मई को खुलेंगे