नीरज चोपड़ा की वायरल हो रही तस्वीर, खुद बताया टेंशन दूर रखने का अचूक उपाय
डेस्क: टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत को गोल्ड दिलाने वाले नीरज चोपड़ा आजकल सोशल मीडिया पर भी खूब छाए हुए हैं। भारत को गोल्ड दिलाने के बाद उन्हें जो प्रसिद्धि मिली है इससे उनके सोशल मीडिया में फैन फॉलोइंग में भी काफी बढ़त देखने को मिली है। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए टेंशन दूर भगाने का अचूक उपाय बताया है।
उन्होंने यह तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। इस तस्वीर में वह एक हाथ में रोटी और दूसरे हाथ में चाय का गिलास पकड़ कर पूछ देते हुए नजर आ रहे हैं साथ में उन्होंने कैप्शन में टेंशन को दूर करने का अचूक उपाय बताया है उन्होंने कैप्शन में लिखा है- “खाओ रोटी, पियो चाय, टेंशन को करो बाय बाय।” उनके इस तरह के मजाकिया पोस्ट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
खाओ रोटी पियो चाय, टेंसन को करो बाय बाय 🫓☕️ pic.twitter.com/yTnboE9DOk
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) September 20, 2021
नीरज चोपड़ा के सादगी की हो रही तारीफ
नीरज चोपड़ा के इस पोस्ट को अब तक लगभग 7000 रिट्वीट और एक लाख से अधिक लाइक मिल चुके हैं। चाय और रोटी के साथ पोस्ट किए गए इस तस्वीर के बाद से ही नीरज चोपड़ा के सभी फैंस उनके सादगी की तारीफ कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ इस पोस्ट के रिप्लाई में उनके फैंस भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं। समीर राजू नाम के एक युवक ने रिप्लाई में लिखा है कि- “अब तक मुझे लगता था कि मैं ही चाय रोटी खाता रहता हूं। आपको चाय रोटी खाता देख कर मुझे लगता है मैंने ही गोल्ड जीता है।”
अब तक मूझे लगता था कि मैं ही चाय रोटी खाता रहा हूँ। और चीनी रोटी कि रोल दोस्तों में बाँट कर खाते थे। ताबे से निकलने वाली पहली रोटी लेकर भागना 🤣🤣🤣 बेलन लेकर दौराती थी बाजी हमारी🤣🤣🤣
चाय रोटी खाता देखकर आपको मूझे लगता है मैं ने गोल्ड मेडल जीता है 💝💝💝💝💯— Samir Raju (@SamirRaju1) September 21, 2021
नीरज कर रहे क्रेड का एडवर्टाइजमेंट
गोल्ड जीतने के बाद मिल रही प्रसिद्धि के कारण अब नीरज चोपड़ा को अलग अलग ब्रांड से प्रचार करने के ऑफर भी आने शुरू हो गए हैं। हाल ही में उन्होंने क्रेड कंपनी का प्रचार किया है जिसमें वह अलग-अलग किरदार मे मजाकिया अंदाज में नजर आ रहे हैं। बता दें कि उनके गोल्ड जीतने के बाद से ही उनके ऊपर बायोपिक बनने की बात सामने आ रही थी। लेकिन इसके विषय में कहते हुए नीरज चोपड़ा ने कहा कि उन्हें अभी काफी कुछ करना है। बेहतर यही होगा कि इस आइडिया को अभी कुछ समय के लिए टाल दिया जाए।