पीएम ने येदियुरप्पा के बारे में कही यह बात, कर्नाटक के नए सीएम को दी बधाई
डेस्क: कर्नाटक की सियासत में पिछले दिनों काफी बड़ी फेरबदल हुई। वहां के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भाजपा के सरकार के 2 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के साथ ही दिल्ली में भी हलचल काफी तेज हो गई थी।
जिसके बाद से अनुमान लगाया जा रहा था कि भाजपा के आलाकमान ने ही उन्हे इस्तीफा देने के लिए कहा है। लेकिन इस बारे में येदियुरप्पा ने बताते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मर्जी से इस्तीफा दिया। उनके इस्तीफा देने के बाद बसवराज बोम्मई ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
पीएम ने कि येदियुरप्पा की तारीफ
No words will ever do justice to the monumental contribution of Shri @BSYBJP Ji towards our Party and for Karnataka’s growth. For decades, he toiled hard, travelled across all parts of Karnataka and struck a chord with people. He is admired for his commitment to social welfare.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 28, 2021
प्रधानमंत्री ने बीएस येदियुरप्पा की प्रशंसा करते हुए कहा कि कर्नाटक के विकास में येदियुरप्पा का महत्वपूर्ण योगदान है। इसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। दशकों तक उन्होंने पार्टी में रहकर कड़ी मेहनत की। सामाजिक कल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए उनकी प्रशंसा होनी चाहिए।
पीएम ने दी बसवराज को बधाई
Congratulations to Shri @BSBommai Ji on taking oath as Karnataka’s CM. He brings with him rich legislative and administrative experience. I am confident he will build on the exceptional work done by our Government in the state. Best wishes for a fruitful tenure.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 28, 2021
मशहूर आज के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी। पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बसवराज बोम्मई को बधाई। प्रधानमंत्री ने यह विश्वास जताया कि वह राज्य सरकार द्वारा किए गए साधारण कार्यों को और भी आगे बढ़ाएंगे। साथ ही प्रधानमंत्री ने उन्हें फलदाई कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं भी दी।
भाजपा के वरिष्ठ नेता है बसवराज बोम्मई
कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। राज्यपाल थावरचंद गहलोत की उपस्थिति में उन्होंने बुधवार के दिन मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ लेने के बाद सबसे पहले हुआ अंजनी मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचे। इसी के साथ आज से ही उन्होंने कार्यभार संभालना शुरू कर दिया।